बिना आधार प्रमाणीकरण के रुकेगी 54 लाख वृद्धजनों की पेंशन, पेंशनधारक जल्द करें लिंक

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 9:47 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष (2022-23) से वृद्धजनों की पेंशन का भुगतान बिना आधार प्रमाणीकरण के रुक सकता है. प्रदेश में अभी तक दो फीसदी पेंशनधारकों ने ही आधार प्रमाणीकरण कराया है. वहीं  प्रदेश में मौजूदा समय में करीब 56 लाख वृद्धावस्था पेंशनधारक हैं. जिनमें से अब तक 1.15 लाख पेंशनधारकों का आधार प्रमाणीकरण हुआ है.वहीं 54.85 लाख बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण बाकी है.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लाखों गरीब वृद्धजनों की स्वास्थ्य और सामाजिक जरूरतों की पूर्ति के लिए मिलने वाली पेंशन पर अगले वित्तीय वर्ष में मुश्किल हो सकता है, अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष (2022-23) में वृद्धजनों की पेंशन का भुगतान बिना आधार प्रमाणीकरण के रुक सकता है. प्रदेश में अभी तक दो फीसदी पेंशनधारकों ने ही आधार प्रमाणीकरण कराया है.  वहीं उत्तर प्रदेश में  मौजूदा समय में करीब 56 लाख वृद्धावस्था पेंशनधारक हैं. जिनमें  से अब तक 1.15 लाख पेंशनधारकों का आधार प्रमाणीकरण हुआ है.वहीं 54.85 लाख बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण बाकी है. इनमें से लखनऊ के 93632 पेंशन लाभार्थियों में से मात्र 2300 ने आधार लिंक कराया है.

बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष से वृद्धावस्था पेंशनर्स का भुगतान आधार के जरिए होगा. इस दशा में जिन पेंशनधारकों को आधार प्रमाणीकरण नहीं होगा उनकी पेंशन रूकेगी. वहीं पेंशन लाभार्थियों को अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग भी करानी होगी. वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी अपने  पास के जन सुविधा केन्द्र पर जाकर समाज कल्याण के एकीकृत समाजिक पेंशन पोर्टल (sspy-up.gov.in) में आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं. इसके लिए लाभार्थी समाज कल्याण के दफ्तर और खुद से मोबाइल व कम्प्यूटर के जरिए भी आधार प्रमाणीकरण कर सकते हैं.

UP: मायावती का 'मिशन 2024' प्लान, भाई आनंद व भतीजे आकाश को सौंपी अहम जिम्मेदारी

निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से पेंशन की आधार बेस्ट पेंमेंट की तैयारी है. इसके लिए करीब चार माह लगेगा. इसलिए अगर लाभार्थियों का प्रमाणीकरण और आधार लिंक नहीं होगा तो पेंशन रुक सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें