लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी अंकित दास के फ्लैट से पुलिस ने जब्त की पिस्टल व रिपिटेड गन
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी अंकित दास के लखनऊ फ्लैट की तलाशी ली. यूपी पुलिस को इस तलाशी में अंकित दास के घर से एक पिस्टल और रिपिटेड गन मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी अंकित दास के लखनऊ स्थित फ्लैट की तलाशी उत्तर प्रदेश एसआईटी टीम ने किया. जहां पर एसआईटी टीम को एक पिस्टल और रिपिटेड गन बरामद हुई है. वहीं एसआईटी टीम ने बताया कि आरोपी अंकित दास के फ्लैट से बरामद हुई पिस्टल का लाइसेंस उन्ही के नाम पर है और रिपिटेड गन का लाइसेंस लतीफ उर्फ काले के नाम दर्ज है. पिस्टल और रिपेडेट गन अंकित दास के हुसैनगंज क्ले स्क्वायर के एमआई अपार्टमेंट से बरामद हुई है.
एसआईटी टीम के अनुसार अंकित दास लखीमपुर खीरी वारदात के बाद से ही पिस्टल और रिपीटर गन छिपाई हुई थी. इतना ही नहीं एसआईटी टीम अंकितदास को लेकर गोमतीनगर के होटल सागर सोना भी गई. जहां की भी तलाशी एसआईटी टीम ने किया. वहीं जांच के लिए एसआईटी टीम ने होटल की डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित दास लखीमपुर खीरी के बाद दो रात इसी होटल में रुका था.
UP Elections 2022: चार चरणों का इंटरव्यू पास करने पर मिलेगा मायावती की BSP का टिकट
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानो के ऊपर पीछे से कार चढ़ा दी गई थी. जिसमें कई किसानों कि मौत हो गई थी. साथ ही दर्जनभर किसान घायल हुए थे. जिसके बाद यूपी पुलिस ने केंद्रीय गृह राजयमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के उपे मुख्य आरोपी के रूप में किसानों में मुकदमा दर्ज किया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है.
अन्य खबरें
PNG पाइप फटने से लखनऊ के इंदिरा नगर व गोमती नगर के बड़े इलाके में सप्लाई ठप
लखनऊ यूनिवर्सिटी में 36 पदों पर वैकैंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
लखनऊ में डेंगू- चिकनगुनिया मरीज का आंकड़ा 500 पार, इन घरेलू उपाय से करें बचाव
लखनऊ में दशहरा पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, कई रूट में बदलाव, जानें वैकल्पिक रास्ते