लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी अंकित दास के फ्लैट से पुलिस ने जब्त की पिस्टल व रिपिटेड गन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 11:26 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी अंकित दास के लखनऊ फ्लैट की तलाशी ली. यूपी पुलिस को इस तलाशी में अंकित दास के घर से एक पिस्टल और रिपिटेड गन मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
लखीमपुर खीरी हिंसा आरोपी अंकित दास के फ्लैट से मिली पिस्टल और रिपिटेड गन(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी अंकित दास के लखनऊ स्थित  फ्लैट की तलाशी उत्तर प्रदेश एसआईटी टीम ने किया. जहां पर एसआईटी टीम को एक पिस्टल और रिपिटेड गन बरामद हुई है. वहीं एसआईटी टीम ने बताया कि आरोपी अंकित दास के फ्लैट से बरामद हुई पिस्टल का लाइसेंस उन्ही के नाम पर है और रिपिटेड गन का लाइसेंस लतीफ उर्फ काले के नाम दर्ज है. पिस्टल और रिपेडेट गन अंकित दास के हुसैनगंज क्ले स्क्वायर के  एमआई अपार्टमेंट से बरामद हुई है.

एसआईटी टीम के अनुसार अंकित दास लखीमपुर खीरी वारदात के बाद से ही पिस्टल और रिपीटर गन छिपाई हुई थी. इतना ही नहीं एसआईटी टीम अंकितदास को लेकर गोमतीनगर के होटल सागर सोना भी गई. जहां की भी तलाशी एसआईटी टीम ने किया. वहीं जांच के लिए एसआईटी टीम ने होटल की डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित दास लखीमपुर खीरी के बाद दो रात इसी होटल में रुका था.

UP Elections 2022: चार चरणों का इंटरव्यू पास करने पर मिलेगा मायावती की BSP का टिकट

बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानो के ऊपर पीछे से कार चढ़ा दी गई थी. जिसमें कई किसानों कि मौत हो गई थी. साथ ही दर्जनभर किसान घायल हुए थे. जिसके बाद यूपी पुलिस ने केंद्रीय गृह राजयमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के उपे मुख्य आरोपी के रूप में किसानों में मुकदमा दर्ज किया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें