मुंबई में हुई 1.5 करोड़ की लूट का खुलासा, यूपी STF ने सरगना समेत 3 किए गिरफ्तार

लखनऊ. यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुंबई के मीरी रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एवं डायमंड शॉप में 7 जनवरी को हुई डेढ़ करोड़ के लूटकांड का बुधवार को खुलासा किया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना समेत तीन लुटेरों को लखनऊ के चिनहट थाना के दवा रोज से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
बदमाशों से ज्वलेरी और घटना में इस्तेमाल किए गए असलहे बरामद कर लिए गए हैं. बरामद के किए गए हथियारों में एक वेंसन की सर्विस रिवाल्वर है, जिसे पुलिस उपयोग करती है. संभावना है कि यह पुलिस से ही लूटी गई हो.
पशुपालन घोटाले में फरार चल रहे DIG अरविंद सेन ने करप्शन कोर्ट में किया सरेंडर
एसटीएफ के मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी अमिताभ यश ने मुंबई पुलिस की मौजदूगी में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि बदमाशों ने देश के कई बड़े ज्वेलरी प्रतिष्ठानों को लूटने का प्लान बना रखा था. इसमें गोवा के कैसिनो, प्रयागराज के चौराहे पर स्थित ज्वेलरी शॉप और लखनऊ में फन मॉल के पड़ोस की ज्वेलरी शॉप भी शामिल थी. एसटीएफ ने प्रेस कांफ्रेंस में लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया.
नौकरी के नाम पर युवक से 5 लाख वसूले, जालसाज के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सभी बदमाश पूर्वांचल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लुटेरों में गाजीपुर के सहुवल थाना स्थित तारीघाट का रहने वाला विनय कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह, जौनपुर के केराकत थाने स्थित बदेवर गांव का दिनेश निषाद, वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित कटारी गांव का शैलेन्द्र कुमार मिश्रा और बब्लू मिश्रा शामिल हैं. विनय सिंह गैंग का सरगना है. गैंग के दो सदस्य फरार है. इनमें एक आजमगढ़ का संजीत और दूसरा गाजीपुर का सोनू है. इन पांचों ने मिलकर की मुंबई में ज्वेलरी शॉप को लूटा था. बता दें कि इनके पास से अंगूठी, अंगूठी के टुकड़े-46, हार-4, लॉकेट-10, कंगन-2 जोड़ी, कीमती स्टोन-21 ग्राम, ज्वेलरी के टुकड़े-14 ग्राम, हीरे के नग-4 ग्राम, नकद-5.27 लाख रुपये और असलहा-2 व कारतूस-38 बरामद हुए हैं.
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव में इस बार सीटों के आरक्षण का नया फॉर्मूला होगा लागू, जानें
योगी सरकार का आदेश: शराब दुकानों से हटाया जाए 'सरकारी' और 'ठेका' शब्द
घूस लेने वालों को नहीं बक्शा जाएगा, होगी कठोर कार्रवाई: CM योगी
पूर्व BSP मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को राहत, मिली जमानत