UP पुलिस ने निकाली वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Somya Sri, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 8:23 AM IST
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. इन पदों पर 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके पास आईटीआई से डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है.
यूपी पुलिस में बंपर पदों पर भर्ती को लेकर जरूरी सूचना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकली है. यूपी पुलिस ने वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आदिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों में अनारक्षित के लिए 51, ईडब्ल्यूएस के लिए 11, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 32, अनुसूचित जाति के लिए 24 और अनुसूचित जनजाति के लिए 02 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों पर यूपी पुलिस सहायक ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

एलडीए ने शहर के विकास के लिए तैयार किया विजन डॉक्यूमेंट, जाम मुक्त होंगी सड़के

योग्यता और वेतन क्या है?

वहीं वेतनमान की बात करें तो वर्कशॉप स्टाफ के इन 120 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को स्तर- 6 के आधार पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. वहीं योग्यता की बात करें तो 10 वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उम्मीदवार के पास आईटीआई से डिप्लोमा की डिग्री भी होना अनिवार्य है.

बता दें कि यूपी पुलिस में वर्कशॉप वर्कर सहित हेड, असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर भी वेकैंसी है. इनमें हेड ऑपरेटर के लिए 936 पद, असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 1374 पद और वर्कशॉप वर्कर के लिए 120 पद हैं. जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो विंग में भर्ती की पदों की कुल संख्या 2430 हो गयी है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद के लिए 26210 और फायरमैन पद के लिए 172 आवेदन मंगाए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस भर्ती को निकालने के लिए उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें