सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी कर खूब किए मजे, अब रोने को हुए मजबूर, जानें माजरा

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 10:52 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के कर्मचारियों को सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी करने पर बर्खास्त किया गया है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने कर्मचारियों के बर्खास्ती के आदेश जारी कर दिए हैं.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दो अफसरों को सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी करना महंगा पड़ गया. दोनों को जाम छलकाने के चक्कर में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को शराब पार्टी करने पर बर्खास्त किया गया है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज ने कर्मचारियों के बर्खास्ती के आदेश जारी कर दिए हैं. 

जानकारी के अनुसार, तत्‍कालीन कार्यकारी सहायक संतोष कुमार शुक्‍ल और तत्‍कालीन अकाउंटेंट जयप्रकाश की सेवाएं समाप्त की गई है. कुछ दिन पहले ही दोनों का सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते विभाग ने जांच के आदेश दिए. वाराणसी विद्युत कार्य मंडल के अधीक्षण अभियंता शंकर शाही के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई. इस दौरान कई अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए थे. जांच में सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी करने की पुष्टि होने के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया. सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी के बाद विभाग की इस कठोर कार्रवाई को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

बिहार: शराबबंदी के बीच नशे में नग्न होकर जदयू नेता ने किया तमाशा, गिरफ्तार

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग के कर्मचारियों का सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो डिवीजनल अकाउंटेंट के कमरे का था. वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद विभाग की ओर से दोनों कर्मचारियों को संस्पेड कर दिया गया. वहीं, दोनों का कहना है कि वह कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे थे. लेकिन, जांच रिपोर्ट में उनके बयान सही नहीं ​मिले. शराब पीने के अलावा कर्मियों के साथ बदसलूकी व अभद्र भाषा बोलने, अपनी पहुंच का हवाला देकर धमकी देने के भी आरोप कर्मचारियों पर लगे हैं. ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को बर्खास्त कर दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें