UP PCS 2018: यूपी पीसीएस रिजल्ट, टॉप 3 पर पानीपत, गुरुग्राम और मथुरा की लड़कियां
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है. टॉप-3 में लड़कियों ने बाजी मारी है. पानीपत की अनुज नेहरा ने प्रथम स्थान, गुरुग्राम की संगीता राघव ने दूसरा और मथुरा की ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान पाया है. जालौन के विपिन कुमार शिवहरे चौथे और पटना के कर्मवीर केशव पांचवे टॉपर हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. हर क्षेत्र की तरह इस रिजल्ट में भी लड़कियों का जलवा है. टॉपर्स लिस्ट में टॉप 5 में पहले तीन पर लड़कियां हैं. पानीपत की अनुज नेहरा टॉपर हैं. दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव और तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा ने टॉप किया है. चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे और पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को 2018 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. 2018 रिजल्ट में पीसीएस के 988 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में अंतिम रूप से 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 976 लोगों में 119 डिप्टी कलक्टर, 95 डीएसपी, 7 एआरटीओ, 44 असिस्टैंट कॉमर्सियल टैक्स कमिश्नर, 31 बीडीओ, होमगार्ड के 3 जिला कमांडेंट और 7 जेल सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं.
अन्य खबरें
पशुधन फर्जीवाड़ा मामले में मंत्री के निजी सचिव समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्टशीट
योगी सरकार के 19 वें मंत्री कोरोना पॉजिटिव, जेल मंत्री जय कुमार सिंह हुए आइसोलेट
योगी का बड़ा फैसला, UP में रिटायरमेंट से 1 साल पहले जिले से हटेंगे PCS, PPS अफसर
मुबंई में बैठे जालसाज ने की थी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के साथ ठगी, जांच शुरू