UPPSC ने प्रधानाचार्य, लेक्चरर समेत इन पदों के लिए निकाली वैकैंसी, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 4:40 PM IST
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (UPPSC) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (UPPSC) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य, लेक्चरर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. प्रधानाचार्य, लेक्चरर और अन्य के 1370 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 है. कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा. जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 13 पदों के अलावा 238 पद लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 213 पद लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग, 125 पद लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, 145 पद लेक्चरर केमिकल इंजीनियरिंग, 47 पद लेक्चरर कंप्यूटर, 132 पद लेक्चरर पेंट टेक्नोलॉजी, 11 पद लेक्चरर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, 36 पद लेक्चरर टेक्सटाइल डिजाइन, 5 पद लेक्चरर टेक्सटाइल डिजाइन मुद्रण, 8 पद लेक्चरर कालीन टेक्नोलॉजी, 12 पद लेक्चरर लेदर टेक्नोलॉजी, 6 पद लेक्चरर प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी, 2 पद लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 1 पद लेक्चरर डेयरी इंजीनियरिंग, 7 पद लेक्चरर आर्किटेक्ट, 1 पद लेक्चरर ऑटो इंजीनियरिंग के लिए है. जबकि इसके अलावा 5 पद लेक्चरर टेक्सटाइल केमिकल साइंस, 3 पद लेक्चरर टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, 6 पद लेक्चरर फार्मेसी, 25 पद लेक्चरर इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कॉन्ट्रो, 5 पद लेक्चरर इंटीरियर डिजाइनिंग, 3 पद लेक्चरर शूज टेक्नोलॉजी, 2 पद लेक्चरर केमिकल रबड़ और प्लास्टिक, 1 पद लेक्चरर (गैर-इंजीनियरिंग) के लिए है.

आईएसआई-अंडरवर्ल्ड टेरर मॉड्यूल: आतंकी ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान प्रयागराज से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक, प्रिंसिपल पदों नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 1,31,400 रुपये वेतन दिया जाएगा. जबकि इसके अलावा 9A श्रेणी के पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 56,100 रुपये और लेवल 10 की श्रेणी में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 57,700 रुपये का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा. उम्मीदवार भर्ती के लिए विस्तृत डिटेल अधिसूचना में देख सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें