सॉफ्टवेयर से होगी मतों की गिनती, 10 मार्च को झटपट आएंगे पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे

Somya Sri, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 8:04 AM IST
  • इस बार चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. इस बार उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना सॉफ्टवेयर इनकोर के जरिए होगी. जिससे सभी राज्यों के चुनाव नतीजे झटपट 10 मार्च को आ जाएंगे. प्रत्येक वोट काउंटिंग टेबल पर इसी सॉफ्टवेयर के जरिये नतीजे दर्ज होते जाएंगे.
यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. पहले की तरह ईवीएम में पड़े मतों की गिनती निर्वाचन अधिकारियों के जिम्मे रहता था. लेकिन इस बार सभी पांचों राज्यों की मतगणना सॉफ्टवेयर की मदद से होगी. सॉफ्टवेयर इनकोर के जरिए सभी पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे झटपट 10 मार्च को आ जाएंगे. मालूम हो कि पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रत्येक राउंड की सीट जाती थी. इसके बाद चुनाव आयोग तक पहुंचती थी. लेकिन अब सॉफ्टवेयर से उसी समय नतीजे दर्ज करने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि इसके लिए सभी विधानसभा के रिटर्निग अफसरों और सहायक रिटर्निग अफसरों को जनवरी महीने में ट्रेनिंग दी गई थी. चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर इनकोर के जरिए आगे बढ़ेगी. प्रत्येक टेबल से इसी सॉफ्टवेयर में नतीजे दर्ज होते जाएंगे. मतगणना स्थल की प्रत्येक गतिविधि निर्वाचन आयोग के कंप्यूटरों पर दर्ज होती रहेगी. जिला निर्वाचन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रक्रिया को ऐसा बनाया गया है कि नतीजे मिलने में देरी नहीं होगी.

UP Polls 2022: बीजेपी के सहयोगी मुकेश सहनी बोले- यूपी में योगी को हराना उनका लक्ष्य

700 से ज्यादा कर्मियों की मतगणना के लिए तैनाती

जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए मूल रूप से प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल होंगे. प्रत्येक पर चार चार कर्मचारी होंगे. इसके अलावा दो आरो टेबल होंगी जहां चार चार कर्मी होंगे. प्रत्येक विधानसभा में 74 के करीब कार्मिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. वही पोस्टल बैलट इस बार 11 हजार से अधिक है. बाहर तैनात कर्मचारियों के पोस्टल बैलट ही गिनती के लिए अलग कार्मिक होंगे. इस तरह 720 कर्मचारी मतगणना में तैनात किए जाएंगे. जिनमें रिजर्व के भी शामिल है.

UP Elections: प्रियंका गांधी Taxi बुक कर एयरपोर्ट से पहुंची घर, कैब ड्राइवर से पूछी समस्याएं

मालूम हो कि यूपी में कुल 403, जबकि पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. जिनमें पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान संम्पन्न हो गए हैं. जबकि मणिपुर में 28 फरवरी और 5 फरवरी को दो चरणों में मतदान है. वहीं यूपी में 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें