योगी सरकार की छात्रवृत्ति योजना, यूपी में कैसे मिलेगा स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ
- सीएम योगी आदित्यनाथ के जरिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया गया है. इसके चलते उन 9,10,11 और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख तक है. ऐसा होने से बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी.

लखनऊ. किसी भी देश की तरक्की में सबसे बड़ा हाथ होता है शिक्षा का होता है. यदि हमारे देश के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं तो उनका भविष्य उज्जवल होता है. लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते कई बच्चे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में उनके भविष्य को सुधारने का काम उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करते हुए नजर आए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के जरिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के चलते 9,10,11 और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है केवल गरीब बच्चों को शिक्षा देना. इसके जरिए उन बच्चों को लाभ होने वाला है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख तक होगी. इस योजना का जल्द से जल्द लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाना होगा.
यूपी चुनाव: टिकैत के फार्मर ग्राउंड पर बीजेपी की बैटिंग, प्रदेश के 150 किसानों से मिलेंगे योगी
इन सबसे पहले ऐसी सूचना सामने आई थी कि यूपी में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म को उपलब्ध कराने को लेकर योगी सरकार विचार करने में जुटी हुई है. सीएम योगी बच्चों की शिक्षा को लेकर कितने गंभीर है इस बात का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कुछ वक्त पहले कोरोना काल में अपने परिजनों को गंवा चुके बच्चों के भरण-षोषण के अलावा शिक्षा-दीक्षा और विवाह कराने तक का जिम्मा लिया था. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार इन बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा का अधिकार देगी.
अन्य खबरें
यूपी हुआ अनलॉक, CM योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया रविवार का लॉकडाउन
सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
CM योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कोरोना काल में अनाथ लड़कियों की शादी कराएगी योगी आदित्यनाथ सरकार