यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग आज

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 8:15 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा. इन सीटों के लिए शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं शाम छह बजे मतदान केन्द्र परिसर में जितने भी लोग कतार में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा. चुनाव के दौरान बूथों पर 733 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा. इन सीटों के लिए शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं शाम छह बजे मतदान केन्द्र परिसर में जितने भी लोग कतार में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा. बता दें कि 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान बूथों पर 733 कंपनी  केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में  पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे.

इसके लिए सभी 12538 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए 794.1 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है.वहीं इनमें से 733.44 कंपनी को बूथ ड्यूटी, 50.06 कंपनी को कानून-व्यवस्था एवं 3.33 कंपनी को स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. इसी तरह कुल 786.83 कंपनी केंद्रीय बलों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा शेष को रिजर्व में रखा गया है.बता दें कि चुनाव में 6860 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर और 55670 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की  ड्यूटी रही. इसके अलावा 18.1 कंपनी पीएसी, 43397 होमगार्ड्स, 930 पीआरडी जवान व 7746 ग्राम प्रहरियों  को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कृष्णप्पा गौतम को खरीदा, इस मैच में नाबाद 134 रन बनाकर लिए थे 8 विकेट

आज होगा मतदान इन विधान सभा सीटों पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण की 55 सीटें बेहट, बिजनौर, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल में आज विधानसभा चुनाव होंगे.

वोट डालने से पहले जाने लें ये बात

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र-राज्य सरकार-लोक उपक्रम,लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों,विधायकों, विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड मान्य होंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें