SSC Exam Dates 2022: CGL और CHSL का एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ जारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 10:50 AM IST
  • SSC ने अपनी 2021 एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in.पर अपलोड कर दिया है. जिसके मुताबिक एसएससी सीजीएल 2021टियर 1 परीक्षा 11 अप्रैल, 2022 से 21 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. वहीं एसएससी सीएचएसएल 2021टियर 1 परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी.
फाइल फोटो 

लखनऊ. कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने 2021 एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in.पर अपलोड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आयोग अप्रैल, मई और जून महीनों में 2021-22 की भर्ती प्रक्रिया के लिए विभिन्न परीक्षा आयोजित करेगा. इसके अलावा एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 और एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल परीक्षा 2021-22 अप्रैल महीने से आयोजित की जाएगी.

SSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 सीजीएल परीक्षा स्तर 1 11 से 21 अप्रैल 2022 के बीच होगी. वहीं एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर 2021 सीएचएसएल परीक्षा 25 अप्रैल से 10 मई 2022 के बीच होगी. आपको बता दें कि परीक्षाओं की इन तारीखों में भी बदलाव हो सकता है. कोविड और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार इनमें बदलाव हो सकता है.

UP election: यूपी में मतगणना के समय बवाल की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों, न्यायाधिकरणों आदि के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए आयोजित की जाती है. वहीं एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षाएं विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित की जाती हैं. कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC CGL 2021 और SSC CHSL 2021 परीक्षा के बारे में और अपडेट ssc.nic.in. पर जारी करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें