उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पर्यटकों के लिए बनाया आस्था का सर्किट, तैयारियां शुरू
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कोरोना का संक्रमण कम होते ही पर्यटकों के लिए बसें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी है. परिवहन निगम आस्था का सर्किट तैयार कर रहा है. इस सर्किट के जरिए रोडवेज बसों से श्रद्धालु और विदेशी मेहमान आने वाले दिनों में धार्मिक स्थलों की सैर कर सकेंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से पर्यटन के क्षेत्र में कारोबार बढ़ने की उम्मीदें जग गई हैं. इसी के मद्देनजर परिवहन निगम आस्था का सर्किट तैयार कर रहा है. इस सर्किट के जरिए रोडवेज बसों से श्रद्धालु और विदेशी मेहमान धार्मिक स्थलों की सैर कर सकेंगे. इसके लिए एयरपोर्ट से भी बसों की सुविधा मिलेगी. बसों में गाइड की तैनाती भी की जाएगी. परिवहन निगम प्रशासन ने पर्यटकों के लिए आस्था का सर्किट तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. ये कमेटी यूपी के विभिन्न तीर्थ स्थलों को बस सेवा से जोड़कर पयर्टकों को सुविधा देगी.
एयरपोर्ट से धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए आधा दर्जन बसों को तैयार किया जाएगा. पर्यटक परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन सीटों की बुकिंग करा सकेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस बताते हैं कि टूरिस्टों के लिए बसें चलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. बता दें कि साल 2019 में तत्कालीन एमडी ने योजना बनाई थी. वहीं साल 2022 में मई-जून में शुरू करने की तैयारी है.
कुशीनगर हादसा:अचानक स्लैब टूटने से कुएं में गिरे 22 लोग, नौ बच्चों समेत 13 की मौत
इन छह स्थलों को आस्था सर्किट से जोड़ा जाएगा
यूपी के आधा दर्जन धार्मिक स्थलों को आस्था के सर्किट से जोड़ा जाएगा. इनमें लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, मथुरा-वृंदावन और प्रयागराज क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. मई-जून की छुट्टियों में धार्मिक स्थलों की सैर रोडवेज बसों की शुरूआत करने की तैयारी है.
अन्य खबरें
Funny Video: पैसे बचाने के लिए ऑटो के पीछे चिपक गया शख्स, लोगों ने कहा- स्पाइडरमैन
राजगीर जू सफारी पर्यटकों के लिए खुला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ