UP Scholarship: 15 मार्च तक जमा होंगे छात्रवृत्ति के आवेदन, ये डॉक्यूमेंट जरूरी

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 5:07 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित होगी. इच्छुक विद्यार्थी 15 मार्च तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 का आयोजन कराया जाएगा. राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सभी जिलों में आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक विद्यार्थी 15 मार्च तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी आठवीं कक्षा में अध्ययनरत होने चाहिए. इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आवासीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे. 15 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू होगी. 

BSEB Answer Key: बिहार बोर्ड मैट्रिक आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डीआईओएस गोविंद राम ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे. डाक एवं अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के रूप में जमा कराना होगा. बिना आय प्रमाण पत्र के आवेदन को निरस्त माना जाएगा. डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन कराने का निर्देश दिया है. आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अब 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी www.entdata.co.in पर उपलब्ध है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें