लखनऊ और नोएडा में मायावती शासनकाल में बने स्मारक मामले में FIR, चार अधिकारी गिरफ्तार
- लखनऊ और नोएडा में साल 2007 से लेकर 2011 तक बसपा सुप्रीमो मायावती के काल में बने स्मारक पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुए है. मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की लखनऊ इकाई राजकीय निर्माण निगम ने चार अधिकारियों को अरेस्ट किया है.

लखनऊ: यूपी के लखनऊ और नोएडा में 2007 से लेकर 2011 तक उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में बने स्मारक के मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले में राजकीय निर्माण निगम के चार बड़े तत्कालीन अधिकारी विमलकांत मुद्गल वित्तीय परामर्शदाता, एसके त्यागी महाप्रबंधक तकनीकी, कृष्ण कुमार महाप्रबंधक सोडिक, कामेश्वर शर्मा इकाई प्रभारी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की लखनऊ इकाई राजकीय निर्माण निगम और एलडीए समेत कई अन्य अधिकारियों शिकंजा कस सकती है. मामले में आज चारो को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
UPPSC PCS Result 2020: इंटरव्यू राउंड कंप्लीट, जानें कब आएगा रिजल्ट
UPSESSB: टीजीटी-PGT शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, फुल डिटेल्स