UP: जल्द ही प्रदेश में नई जनसंख्या नीति घोषित करेगी योगी सरकार

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 8:46 AM IST
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जनसंख्य नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से तैयार है और सरकार ने इसके लिए प्लान भी बना लिया है. प्रदेश में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नियंत्रण नीति की घोषणा करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार नई जनसंख्या नियंत्रण नीति की घोषणा करेगी- योगी आदित्यनाथ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब साल 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नीति की घोषणा करेगी. इस प्रस्तावित नीति के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भनिरोधक उपायों की सुलभता बढ़ाने तथा सुरक्षित गर्भपात के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे. इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नपुंसकता/बांझपन का सुलभ समाधान उपलब्ध कराकर और नवजात शिशुओं और माताओं की मृत्यु दर को कम करके जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास किए जाएंगे.

नई नीति में प्रमुख मुद्दे में से एक 11 से 19 वर्ष के बीच के किशोरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बेहतर प्रबंधन के अलावा बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व जनसंख्या दिवस यानी 11 जुलाई 2021 के अवसर पर नई जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नीति संबंधी प्रस्तुतीकरण की समीक्षा करते हुए कहा, गरीबी और निरक्षरता जनसंख्या बढ़ने के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो गई है और अब एक नई नीति समय की आवश्यकता है. सीएम योगी ने प्रस्तुति की समीक्षा करते हुए कहा कि जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं.

AIMIM चीफ ओवैसी UP पहुंचे, राजभर से की मुलाकात, बहराइच में होगा पार्टी ऑफिस

उन्होंने कहा कि नई जनसंख्या नीति तैयार करते समय सभी समुदायों में जनसांख्यिकीय संतुलन बनाए रखने, उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान उपलब्धता और उचित पोषण के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर तक लाने के प्रयास किए जाएं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें