कोरोना काल में अनाथ लड़कियों की शादी कराएगी योगी आदित्यनाथ सरकार
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अच्छी पहल की शुरुआत की है. उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान जो युवतियां अनाथ हो गई हैं. अब उन युवतियों की शादी योगी सरकार कराएगी. सरकार ने ऐसी युवतियों का प्रदेश के सभी जिलों डाटा मांगा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के कारण कई ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने अपने मां-बाप को खो दिया है. कई माता-पिता बेटियों के हाथ पीले करने की अधूरी ख्वाहिश दिल में लिए ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अनाथ लड़कियों के अभिभावक की भूमिका में नजर आयेगी. योगी सरकार कोरोना काल में अनाथ हुई बालिग लड़कियों के हाथ पीले कराकर ससुराल भेजने की तयारी में है. योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से ऐसी लड़कियों का दाता माँगा है जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर में बेसहारा हुई लड़कियों की शादी कराने जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाल सेवा योजना के तहत अनाथ लड़कियों की शादी के लिए एक लाख एक हजार रूपये देगी. लेकिन सरकार ऐसी लड़कियों की शादी कराएगी जिनकी उम्र 18 पूरी हो गई हो यानी की कानून के हिसाब बालिग हो. इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदनकर्ता व अभिभावक की व मृत्य प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक होगा.
योगी सरकार ने जारी की UP मोहर्रम गाइडलाइंस, घर पर ताजिया रखने की परमिशन, जुलूस पर पाबंदी
योगी सरकार ने इससे पहले बाल सेवा योजना के तहत अनाथ बच्चों के लिए मुफ्त पढ़ाई और प्रतिमाह चार हजार देने की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के समय उन बच्चों से मुलाकात की थी जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है की ऐसे बच्चो की सरकार भरपूर सहयोग करेगी. उन्हें हर महीने धनराशी और मुफ्त शिक्षा मुहैया कराइ जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ: बेटे की चाह में पिता ने दो बेटियों को दे दी ऐसी खौफनाक सजा
लखनऊ में 15 अगस्त पर चोरी से शराब बेच रहे बदमाशों का पुलिस कांस्टेबल पर हमला, जमकर पीटा
लिविंग रूम में इस पक्षी की फोटो लगाने से बदलेगी किस्मत, बरसेगा धन
कानपुर में खुली भ्रष्टाचार की पोल, पाइप लाइन फटने से सड़क बनी तलाब