यूपी में आरपी सिंह सहित 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Aug 2021, 10:51 AM IST
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने डीजी और एडीजी स्तर के 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. कुछ दिन पहले सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था.
यूपी सरकार ने 6 सीनियर आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर से प्राशसनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. हाल ही में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद फिर से योगी सरकार ने डीजी और एडीजी स्तर के 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. वहीं कुछ अफसरों को अतिरक्त भार भी सौंपा गया है. इस लिस्ट में राजेंद्र पाल सिंह (आरपी सिंह) का भी नाम शामिल है, सुजान वीर सिंह के रिटायरमेंट के बाद डीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी आरपी सिंह को ही मिली है. इसके साथ ही जीएल मीना अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है.

डीजी आनंद कुमार को जेल विभाग की जिम्मेदारी के साथ-साथ डीजी फायर सर्विस की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. डीजी राजकुमार विश्वकर्मा को ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त पद दिया गया है, इनके पास पहले से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में डीजी की जिम्मेदारी थी. वहीं आरके स्वर्णकार एडीजी सीबीसीआईडी से एडीजी भर्ती बोर्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही डीजी आर्थिक अपराध शाखा रेणुका मिश्रा को एडीजी एसआईटी का चार्च सौंपा गया है.

यूपी के 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी में बड़ी फेरबदल, डीएसपी लेवल के 8 अफसरों का ट्रांसफर, फुल लिस्ट

कुछ दिन पहले भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोरखपुर समेत नौ जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. यूपी सरकार के इस आदेश में 9 जिलों के पुलिस कप्तानों का भी फेरबदल हुआ था. जिसमें राज्य सरकार ने गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत और ललितपुर के अधीक्षकों (एसपी) को फेरबदल करते हुए हटा दिया था. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें