योगी सरकार पैरा खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने पर देगी 6 करोड़ का इनाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, राज्य सरकार खिलाड़ियों के पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर उसे 6 करोड़ का नगद पुरस्कार देगी. इसके साथ ही सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड़ और ब्रोंज मेडल जीतने पर 2 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा टीम इवेंट में भी करोड़ों रुपए इनामी राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य की खेल विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पैरा खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी.
ऑनलाइन एप्स के चंगुल में फंसे युवा, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग कर रहे बदमाश
राज्य सरकार का यह फैसला दिव्यांग खिलाड़ियों को भी बराबरी का दर्जा देगा. इससे अन्य दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे. राज्य के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
दिव्यांगजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सामान्य खिलाड़ियों की भांति राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी समस्त सुविधाएं प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 25, 2020
अन्य खबरें
ऑनलाइन एप्स के चंगुल में फंसे युवा, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग कर रहे बदमाश
DM और पुलिस कमिश्नर जेल निरीक्षण, कहा कोरोना संक्रमितों के इलाज में ना हो कोताही
प्रदेश भर में किसानों ने किया आंदोलन, सड़कों पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: पत्नी के जाने के बाद से परेशान दो बच्चों के पिता ने खुद को गोली से उड़ाया