योगी सरकार पैरा खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने पर देगी 6 करोड़ का इनाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 8:49 PM IST
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य ने दिव्यांग खिलाड़ियों के पैरा ओलंपिक में पदक जीतने पर उन्हें 6 करोड़ तक की इनामी राशि देने का ऐलान किया है.
योगी सरकार पैरा खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक जीतने पर 6 करोड़ देगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, राज्य सरकार खिलाड़ियों के पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर उसे 6 करोड़ का नगद पुरस्कार देगी. इसके साथ ही सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड़ और ब्रोंज मेडल जीतने पर 2 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा टीम इवेंट में भी करोड़ों रुपए इनामी राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य की खेल विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पैरा खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी.

ऑनलाइन एप्स के चंगुल में फंसे युवा, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग कर रहे बदमाश

राज्य सरकार का यह फैसला दिव्यांग खिलाड़ियों को भी बराबरी का दर्जा देगा. इससे अन्य दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे. राज्य के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें