यूपी पर दिखा उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यातायात बंद
- उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर इस वक्त उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. नदियों का पानी दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भी जा पहुंचा है, जिसके चलते हाईवे पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कई गांव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मुरादाबाद में रामगंगा और रामपुर में कोसी नदी में बाढ़ का पानी पहुंचने की वजह से नदियां उफान पर है. नदियों का पानी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आ गया है. इसके चलते हाईवे पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पहाड़ों पर बारिश के कारण कालागढ़ डैम फुल होने से पांच हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी छोड़ा गया जिसके चलते रामगंगा नदी ओवर फ्लो हो गई. इतना ही नहीं किनारे बसे गांवों में भी पानी का स्तर बढ़ने लगा है.
पानी का स्तर बढ़ने का असर दर्जनों गांवों पर पड़ रहा है. वहीं, लखीमपुर खीरी में पलिया-भीरा के बीच रेल पटरी पर भी बारिश का पानी आ गया है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद मैलानी-नानपारा से जुड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. यहां कुछ गांवों में भी पानी भर गया है. इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक गांव में पानी भरने के बाद कुछ लोग छतों और पेड़ों पर जा बैठे हैं. यहां तक की एयरलिफ्ट करके लोगों को बचाया जा रहा है.
महिला बॉस से थी पत्नी की दोस्ती, परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, जानिए मामला
इस वक्त बाढ़ का पानी कई गांवों को अपनी चेपट में लेता जा रहा है. पानी का स्तर बढ़ने के चलते प्रशासनिक व्यवस्था में लगे अफसरों ने लेखपालों की टीम गांवों में भेज दी और इसके बाद अफसर भ्रमण करने लगे.सुबह नेशनल हाईवे 24 के किनारे मूढापांडे क्षेत्र में कई गांवों में हाहाकार मच गया है. बाढ़ से राहत के लिए एसडीआरएफ समेत टीमें सक्रिय कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ रामपुर में कोसी नदी उफानने से पानी ने तबाही मचा रखी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 20 अक्टूबर का रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, पिथौरागढ़ में बढ़े दाम
सर्राफा बाजार 19 अक्टूबर का रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोने-चांदी महंगा