UP चुनाव: टिकट कटने पर मंत्री स्वाति सिंह का बड़ा बयान, कहा-आजीवन BJP में रहूंगी

Komal Sultaniya, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 3:16 PM IST
  • बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलों पर बीजेपी नेता स्वाति सिंह ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है वो अच्छा सोच के ही लिया गया होगा. जीना यहां, मरना यहां. मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और आजीवन बीजेपी का हिस्सा रहूंगी. मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगी, पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर रहूं हूं और करती रहूंगी.
UP चुनाव: टिकट कटने पर मंत्री स्वाति सिंह का बड़ा बयान, कहा-आजीवन BJP में रहूंगी (फाइल फोटो)

बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलों पर बीजेपी नेता स्वाति सिंह ने पूर्ण विराम लगा दिया है. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने टिकट कटने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिना कोई नाराजगी जताते हुए कहा है कि वह पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है वह अच्छा सोच कर ही लिया होगा. जीना यहां, मरना यहां. मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और आजीवन बीजेपी का हिस्सा रहूंगी. मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगी, पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर रहूं हूं और करती रहूंगी. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाऊंगी। वहीं, पति के साथ विवाद की वजह से टिकट न मिलने पर कहा कि कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.

दरअसल लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्‍वर सिंह को टिकट दिए जाने के बाद स्‍वाति सिंह के पार्टी से नाराज होने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरें मीडिया में आईं थी. इन्‍हीं कयासबाजी और अटकलों को अब स्‍वाति सिंह ने खारिज किया है. उन्‍होंने साफ कहा कि वे आजीवन बीजेपी में ही रहने वाली हैं और पार्टी के लिए काम करती रहेंगी.

यूपी चुनाव: लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर पत्नी-पति में तकरार, BJP मुश्किल में !

बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर सीट से उम्‍मीदवार बनाया है. सियासी गलियारों से छनकर खबर आ रही है कि बीजेपी के इस फैसले से स्वाति सिंह नाराज बताई जा रही हैं. वहीं स्‍वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने कहा है कि वह राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए काम करेंगे. स्वाति सिंह का टिकट कटने के बाद जहां उनके सरकारी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा था वही दयाशंकर सिंह के घर पर उनके समर्थकों का जश्न जैसा माहौल था.

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्‍ट जारी की है. पार्टी ने बुधवार को तीन प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान किया. लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से अभिषेक मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. सिराथू सीट से सुश्री पल्‍लवी को प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है.

मंत्री स्वाति सिंह ने नायब तहसीलदार को कहा गुंडा, सोशल मीडिया पर‌ वीडियो वायरल

दरअसल स्वाति सिंह के टिकट कटने की चर्चा काफी समय से चल रही थी और चर्चा समाजवादी पार्टी से अंदरूनी बातचीत की भी थी लेकिन टिकट के आधिकारिक ऐलान का इंतजार था. अब तमाम नजरें इस बात पर टिकी है कि स्वाति सिंह का अगला कदम क्या होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें