लखनऊ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को लंबे समय बाद प्रमोशन, 13 पदों पर नए शिक्षक भर्ती

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 8:04 AM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में 2 शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए पिछले काफी समय से प्रक्रिया चल रही थी जिसके नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए. एलयू कार्यपरिषद बैठक में की गई घोषणा में कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 17 शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए साथ ही विभिन्न विभागों में 13 शिक्षकों की भर्ती की गई है. इनमें 11 स्थायी नियुक्तियां हैं, वहीं 2 एसोसिएट प्रोफेसर संविदा पर भर्ती किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश: LU कार्यपरिषद बैठक: 13 नए शिक्षकों की भर्ती, 17 को प्रमोशन (file photo)

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में 2 शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए पिछले काफी समय से प्रक्रिया चल रही थी जिसके नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए. एलयू कार्यपरिषद बैठक में की गई घोषणा में कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 17 शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए साथ ही विभिन्न विभागों में 13 शिक्षकों की भर्ती की गई है. इनमें 11 स्थायी नियुक्तियां हैं, वहीं 2 एसोसिएट प्रोफेसर संविदा पर भर्ती किए गए हैं.

बता दें कि, विधि विभाग में पांच शिक्षकों कों प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया गया है. इनमें डॉ. विनीता काचर, डॉ. अशोक कुमार सोनकर, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. राजकुमार शामिल हैं. वहीं चार शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रमोट हुए हैं. इनमें डॉ. किशोरी लाल, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. राजीव सिंह राठी, डॉ. हरिश्चन्द्र राम के नाम शामिल हैं. स्टेज-3 में डॉ. वरुण छाछर और डॉ. चंद्रसेन प्रताप सिंह को प्रमोशन मिला है. वहीं स्टेज- 2 में निहारिका को प्रमोशन मिला है. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में डॉ. मो. अनीस, डॉ. शैलेश कुमार कौशल, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. अजय प्रकाश और डॉ. रितु नारंग को प्रमोशन मिला है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध के लिए प्रोफेसर चेयर होगी स्थापित, रक्षा मंत्रालय देगा 2 करोड़ रुपये का फंड

नई नियुक्तियों की संख्या:

विधि कैडर- दो प्रोफेसर, चार एसोसिएट प्रोफेसर

सांख्यिकी कैडर- दो प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर

व्यापार प्रशासन कैडर- एक प्रोफेसर

एसोसिएट प्रोफेसर संविदा- आईएमएस में एक और एमबीए में एक भर्ती

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें