लखनऊ में अब स्कूली बच्चे देंगे पैरेंट्स के वैक्सीनेशन की जानकारी, पोर्टल में दर्ज होगा डेटा

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 7:26 AM IST
  • लखनऊ में 27 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान से पहले डीएम अभिषेक प्रकाश एक पहल की शुरुआत कर रहे हैं. जिसमें स्कूली बच्चों से एक फॉर्म के माध्यम से उनके पैरेंट्स के वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी, ताकि उसके आधार पर जिनका न हुआ हो उनका भी वैक्सीनेशन हो सके.
लखनऊ में 27 सितंबर को लगेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान (फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए एक पहल की शुरुआत की है. जिसमें वैक्सीनेशन में तेजी लाने को स्कूली बच्चों की मदद ली जाएगी. इसमें डीएम कार्यालय की ओर से एक फॉर्म सभी स्कूलों को भेजा गया है. जिसकी कॉपी स्कूल के बच्चों में वितरित की जाएगी, जिसे वो अपने घर से भरवाकर लाएंगे. इसकी मदद से यह जानकारी हो सकेगी कि किन पैरेंट्स का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं. जिनका नहीं हुआ उनको 27 सितंबर को लखनऊ में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में वैक्सीन लगाई जाएगी. इस संबंध में डीएम अभिषेक ने स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिए.

सभी का डेटा तैयार कर पोर्टल में होगा दर्ज

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्कूल के माध्यम से एक बड़ी आबादी को हम कवर कर सकते हैं. साथ ही इस अभियान के माध्यम से हम पैरेंट्स को जागरूक भी किया जा रहा है. जो डेटा हमें स्कूलों से फॉर्म के माध्यम से मिलेगा, जिसमें वैक्सीन लगवाए और न लगवाए दोनों का डेटा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा.

कानपुर: गंगा बैराज की मेन पाइप लाइन में लीकेज, पांच दिन तक बंद रहेगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

महा अभियान से पहले सभी ब्लॉक स्तर के डेटा एंट्री ऑपरेटर को दी जाएगी ट्रेनिंग

डीएम ने कहा कि 27 को होने जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर निर्देश दिए है कि सभी डेटा एंट्री ऑपरेटर पर बीडीओ निगरानी रखेंगे. साथ ही 25 सितंबर को सभी ऑपरेटर की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी. डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों के वैक्सीनेशन कैंप का लक्ष्य तय किया गया है.

UP में खड़ी गाड़ियों का दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, जानिए पूरा मामला

बाहर से आने वालों की हो सख्त निगरानी

डीएम अभिषेक ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग कई बार फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखा रहे हैं. जिसके चलते अब एयरपोर्ट में क्यूआर स्कैनर की व्यवस्था की जाएं ताकि रिपोर्ट की जांच हो सके और फर्जी रिपोर्ट पर रोक लग सके. वहीं, डीएम ने डेंगू के लिए लगातार साफ सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष संचारी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें