अन्नपूर्णा की तरह योगिनी की मूर्ति की भारत वापसी, सौ साल पहले बुंदेलखंड से हुई थी गायब

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 3:14 PM IST
  • सौ साल पहले बुंदेलखंड से घायब हुई योगिनी की प्रतिमा ब्रिटेन के लंदन में मिली है. जिसे काशी की अन्नपूर्णा मूर्ति की तरह भारत वापस लाने की तैयारी की जा रही है.
अन्नपूर्णा की तरह योगिनी की मूर्ति की भारत वापसी, सौ साल पहले बुंदेलखंड से हुई थी गायब

लखनऊ. वाराणसी में कनाडा से वापस ले गई अन्नपूर्णा की प्रतिमा के बाद अब 8वीं सदी की योगिनी की प्राचीन मूर्ति को लंदन से वापस लाने की तैयारी की जा रही है. वहीं योगिनी की प्रतिमा को बुंदेलखंड वापस लाने की सूचना से हर कोई खुश है. बुंदेलखंड के बांदा के लोहारी गांव से करीब सौ साल पहले चोरी हुई योगिनी माता की मूर्ति(महामाई दाई) को भारत वापस लाने की जानकारी भारतीय उच्चायोग ने दी. उन्होंने बताया कि योगिनी की प्रतिमा लंदन में एक महिला के घर में बरामद हुई है. 

जानकारी के अनुसार तिंदवारी के लोहारी गांव के बाहर एक बाग के पास टीलेनुमा स्थान है. जहां पर माता का मंदिर था, जो समय के साथ नष्ट हो गया. ग्रामीणों के अनुसार गांव से मूर्ति कब चोरी हुई और कहां गई ये किसी को ठीक से किसी को पता नहीं है. वहीं मंदिर के स्थान पर करीब 200 सालों से पूजा होती आ रही है. वहीं गांव के एक 85 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि अंग्रेजों के शासन काल तक मूर्ति मंदिर में ही थी, उसके बाद से ही मूर्ति गायब है. ऐसा उनके पूर्वज बताते थे. 

Live Update: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देश को समर्पित, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

योगिनी की मूर्ति भारत वापसी पर खोई मूर्तियों और कलाकृतियों को स्थापित कराने के काम में जुटी संस्था इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट के सह संस्थापक विजय कुमार ने कहा कि योगिनी की मूर्ति की तलाश में वह कई सालों से लगे थे. जो अब ब्रिटेन के लंदन में एक महिला के घर में मिली है. योगिनी की मूर्ति कुछ ही महीनों में भारत आ जाएगी. जिसे ब्रिटेन की सरकार ने अब वापस किया है. उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें