PM मोदी पर फेसबुक कमेंट करने पर जूनियर इंजीनियर सस्पेंड, MLA बनना चाहता है JE
- वाराणसी के सिंचाई विभाग के नलकूप खंड प्रथम में जूनियर इंजीनियर को प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करने और प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है.

लखनऊ. फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करने के कारण सिंचाई विभाग की नलकूप खंड- प्रथम, वाराणसी में जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
_1599923908800.jpeg)
इसके अलावा प्रवीण पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि उसने अपने आप को चकिया विधानसभा के भावी विधायक के रुप में पेश किया और बिना सूचना के अपनी ड्यूटी से भी गायब रहा. उसने अपनी फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उनके लिए टिप्पणी की. इसके अलावा प्रवीण ने राजनीतिक दलों के साथ अपना फोटो भी शेयर किया. उसने प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों का विशुद्ध विरोध किया.
मलिहाबाद पर CM योगी टफ, पहले SHO सस्पेंड, अब लखनऊ ग्रामीण SP का ट्रांसफर
प्रवीण ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के रूप में स्वयं को चकिया का भावी विधायक के रूप में दर्शाया है. इन पोस्टरों में प्रवीण ने अखिलेश यादव के साथ पोस्टर भी बनाकर लगाए हैं. इसके अलावा लोगों द्वारा उनके लिए भावी विधायक के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. प्रवीण एक जन नेता के रूप में चकिया विधानसभा का दौरा भी करते हैं.

प्रवीण कुमार को प्रमुख अभियंता देवेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को 26 अगस्त को बिना सूचना अवकाश अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोपों के दृष्टिगत विभागीय मुख्य अभियंता और वाराणसी के जिलाधिकारी द्वारा निलंबन की संस्तुति के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा: कोरोना के डर से 40 प्रतिशत छात्र नहीं पहुंचे सेंटर
इसके अलावा प्रवीण कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबन की अवधि में उन्हें मेरठ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है.
अन्य खबरें
मलिहाबाद पर CM योगी टफ, पहले SHO सस्पेंड, अब लखनऊ ग्रामीण SP का ट्रांसफर
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा: कोरोना के डर से 40 प्रतिशत छात्र नहीं पहुंचे सेंटर
50 हज़ार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया कोलकाता में गिरफ्तार
मलिहाबाद की घटना पर CM योगी की सख्ती, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, आरोपियों पर NSA