अब तक लापता है लखनऊ से वाराणसी पहुंचने वाली शटल एक्सप्रेस, जानिए क्या है मामला

Indrajeet kumar, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 2:36 PM IST
  • कम समय में लखनऊ से वाराणसी पहुँचने वाली शटल एक्सप्रेस का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. रेलवे के घोषणा के मुताबिक ये ट्रेन 1 अक्टूबर से चलनी थी. लेकिन ट्रेनों में रैक ना होने के कारण ये ट्रेन अब तक नहीं चल पाई है. इस ट्रेन की टाइम टेबल और ठरहाव जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. सबसे कम समय में लखनऊ से वाराणसी के बीच दूरी तय करने वाली शटल ट्रेन लापता है. रेलवे के अधिकारियों को भी इस ट्रेन के चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. नवरात्रि के अवसर पर इस ट्रेन को 1 अक्टूबर से चलाने के लिए डीआरएम ने घोषणा की थी. लेकिन दिवाली, भईया दूज और छठ पूजा बीत जाने के बाद भी यात्री इस ट्रेन के चलने के इंतजार मे हैं. यात्रियों के लिए सबसे लोकप्रिय ट्रेन वरुणा एक्सप्रेस को स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. ऐसे में लखनऊ से वाराणसी के बीच विकल्प के तौर पर केवल शटल एक्सप्रेस को चलाने का आदेश रेलवे बोर्ड ने दे दिया है. लेकिन ट्रेनों में रैक ना होने के कारण अब तक ट्रेन का परिचालन नहीं हो पाया है.

यह था टाइम-टेबल, और ठरहाव 

लखनऊ से ये शटल एक्सप्रेस शाम छह बजे से रवाना होकर रात 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से सुबह 6 बजे से खुलकर रात 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यानि ये ट्रेन कुल 4 घंटे 10 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी और लखनऊ के बीच इस टट्रेन का ठरहाव निहालगढ़, सुलतानपुर व जौनपुर में होगा. 

लखनऊ-वाराणसी रूट की अन्य ट्रेनें लेती है इतना समय

लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 6 घंटे 35 मिनट समय लेती है. जबकि सबसे कम समय हिमगिरी एक्सप्रेस 4 घंटे 48 मिनट लेती है. इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस 4 घंटे 51 मिनट, बेगमपुरा एक्सप्रेस 5 घंटे 51 मिनट, कुम्भ एक्सप्रेस 5 घंटे 25 मिनट, गरीब रथ 5 घंटे 30 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 5 घंटे 35 मिनट, एकात्मकता एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे 3 मिनट, दानापुर-आनंद विहार 6 घंटे 5 मिनट, हावड़ा-अमृतसर 6 घंटे 10 मिनट लेती है.

बड़ा हादसा: जौनपुर में मालगाड़ी के दर्जनों डिब्बे पलटे, वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग जाम

क्या कहते हैं अधिकारी

घोषणा के बावजूद भी ट्रेन ना चल पाने के मामले में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने कहा कि यह ट्रेन नवरात्रि में ही चलनी थी, लेकिन किसी कारण वश नहीं चल पाई. इस ट्रेन के परिचालन के लिए महाप्रबन्धक का रेलवे बोर्ड से बातचीत चल रही है. जल्द ही ये ट्रेन ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें