वाराणसी: मजदूर पति की पिटाई करती थी पत्नी, उत्पीड़न से तंग आकर लगा ली फांसी

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 12:25 AM IST
  • बेनीपुर के 35 वर्षीय छोटेलाल मजदूरी करता था. पत्नी सुभावती के साथ आए दिन घरेलू झगड़े होते रहते थे. इसके बाद मृतक छोटेलाल अपनी माँ के साथ पत्नि से अलग रहने लगा.
वाराणसी: मजदूर पति की पिटाई करती थी पत्नी, उत्पीड़न से तंग आकर लगा ली फांसी

वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ में बुधवार को बेहद दुखद घटी जब पत्नी के खराब व्यवहार से नाराज पति ने बेनीपुर में बुधवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मीली जानकारी के अनुसार बेनीपुर के 35 वर्षीय छोटेलाल मजदूरी करता था. पत्नी सुभावती के साथ आए दिन घरेलू झगड़े होते रहते थे. इसके बाद मृतक छोटेलाल अपनी माँ के साथ पत्नि से अलग रहने लगा. 

लगभग 8 माह पुरानी घटना है, जब पत्नी सुभावती पति छोटेलाल के साथ मारपीट करने लगी. एकबार मारपीट के दौरान वह जलते जलते गैस के चूल्हे पर गिर कर जल गया था. बुधवार को मृतक के भतीजे सुनील का वरइच्छा था. जिसमें पत्नी सुभावती को भी शामिल होने के लिए कहा गया. लेकिन पत्नि ने आने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज पति ने देर शाम कमरे में लगे पंखे के सहारे गमछा से लटक कर खुदकुशी कर ली. 

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे पर वाराणसी, आगरा में भी AQI खतरनाक

मृतक दो बच्चे एक पुत्र और एक पुत्री हैं. वही क्षेत्रीय लोगो का कहना है, कि जब से पत्नी सुभवती एक नर्सिग होम में काम करने लगी तबसे पति को कुछ भी तवज्जो नहीं देती थी. और आए दिन दंपत्ति के बिच मे लड़ाई झगड़े होते रहते थे. इसके बाद पत्नि सुभावती पति से अलग रहने लगी थी. जिसके बाद पति की मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी.

वाराणसी: छात्रों के बीच हुई मारपीट, झगड़े में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल

 परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले में करीबियों से बातचीत भी की है, और जल्द ही मामले का खुलासा का दावा किया है कि पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें