परिवहन विभाग के लिए चुनौती बना गाड़ी नंबर 420, VIP श्रेणी में डाल पाएंगे छुटकारा

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 9:57 AM IST
  • आरटीओ विभाग में अब ऑनलाइन नंबर आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके बाद परिवहन विभाग की चुनौतियां बढ़ सकती है. क्योंकि कई ऐसे नंबर भी सीरीज में शामिल है जिनको लेकर विभाग में पहले भी आपत्ति दर्ज हो चुकी है, जिसमें मुख्य तौर पर 420 नंबर शामिल है.
परिवहन विभाग के लिए चुनौती बना गाड़ी नंबर 420, कोई लेने को नहीं तैयार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग गाड़ियों को आवंटित होने वाले नंबर की व्यवस्था बदलने जा रहा है. विभाग 10 दिसंबर से शोरूम पर ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहाह है जिसके चलते गाड़ी का ब्योरा, बिक्री और अन्य जानकारी डालते ही पोर्टल खुद गाड़ी का नंबर जनरेट करेगा. वहीं, इस व्यवस्था के साथ विभाग के लिए नंबर को लेकर जो चुनौतियां है वो बढ़ जाएगी. पहले विभाग मैनुअल व्यवस्था में इन नंबरों को हटा देता था लेकिन ऑनलाइन में ये संभव नहीं होगा.

इसको लेकर अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आरटीओ प्रशासन ने बताया कि मुख्य तौर पर 420 नंबर पर आपत्ति जरूर दर्ज होती है अब इन नंबरों को वीआईपी श्रेणी में रख दिया है ताकि आमजन को नंबर लेने में इस दिक्कत का सामना न करना पड़े.

फर्जी मार्कशीट केस की सजा में जेल गए बीजेपी MLA खब्बू तिवारी की विधायकी छिनी

इन नंबरों के नहीं मिलते खरीददार

आरटीओ में पहले मनुएल नंबर आवंटित हो जाते थे, लेकिन अब आरटीओ में ऑनलाइन नंबर आवंटित होने से विभाग की चुनौतियां बढ़ने वाली है क्योंकि हर सीरीज में कुछ नंबर ऐसे होते हैं या तो जिनमें आपत्ति आती है या वो खाली रह जाते हैं.उनमें मुख्य रूप से 9999, 443,0420, 376,302,307 और 9211 नंबर शामिल है.

वीआईपी नंबरों की बोली 6 लाख तक लगी

परिवहन विभाग कुछ नंबरों को अलग कर उसकी वीआईपी बोली लगवाता है. जिसमें सीरीज में उन नंबरों को चाहने वाले बोली लगाते हैं. इस बार सबसे महंगा नंबर 0002 गया.जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये के पास है. वहीं, 0001 से 9 तक के नंबरों की बोली 1 लाख से शुरू की जा रही है.

टिकैत का दोमुंहापन: कानून वापसी पर बोले थे- किसान मरे, भांगड़ा कैसे करें, अब विजय जुलूस निकालेंगे

वीआईपी श्रेणी में रखा जाएगा ये नंबर

नंबरों की सीरीज को लेकर परिवहन आयुक्त आरटीओ प्रभांत पांडेय ने बताया कि नंबरों की सीरीज वो सभी नंबर जो वीआईपी श्रेणीमें आते हैं उनको हम वीईआईपी श्रेणी में डाल रहे हं इसमें 420 नंबर भी शामिल है ताकि किसी भी तरह की कोई आपत्ति न आए. इशकी तैयारी की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें