लखनऊ में स्कूल जा रही छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Feb 2021, 6:03 PM IST
  • पीजीआई के पास स्कूल जा रही छात्रा की एक युवक ने पिटाई कर दी. युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.
छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: पीजीआई के पास स्कूल जा रही छात्रा की एक युवक ने पिटाई कर दी. इतना ही नहीं युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो में एक युवक छात्रा को बेरहमी से पीटता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने वीडियो को एक साल पुराना बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. अपने आलाअफसरों को इस बात की जानकारी देने के बाद रात को इंस्पेक्टर ने अपना बयान बदल दिया.

यूपी में स्वीडन कंपनी करेगी 5 हजार करोड़ का निवेश, योगी सरकार के साथ समझौता

कल्ली पश्चिम के रहने वाले विकास रावत की गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर ने कहा कि वीडियो का दूसरा हिस्सा वायरल हुआ था, जिस पर कार्रवाई के बाद आरोपी युवक विकास को गिरफ्तार किया गया.

योगी सरकार दे सकती है प्रदेश की जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन का तोहफा

समय-समय पर पुलिस के आला अफसर महिला विद्यालय के आसपास पुलिस की मौजूदगी की बात करते रहते हैं. लेकिन एक हफ्ते पहले की इस घटना ने पुलिस की पोल खोलकर रख दी. इस बारे में पीजीआई पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होना लाज़मी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें