Video: अमेजन डिलीवरी ट्रक से पार्सल की जगह निकली हॉट लड़की, लोग बोले- प्राइम...
- अमेजन डिलीवरी ट्रक से जब सामान की जगह एक लड़की निकलकर खड़ी हो जाए तो चौंकना लाजिमी है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें ट्रक से एक लड़की बाहर आती नजर आ रही है. लोग भी वीडियो पर तरह-तरह रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

लखनऊ. सुनने में थोड़ा अजीब है कि डिलीवरी ट्रक से सामान की जगह अचानक लड़की बाहर आ जाए लेकिन ऐसा सच में हुआ है. और अब इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो के वायरल होने पर गाड़ी के ड्राइवर को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. हालांकि, यह टिक टॉक वीडियो कोरोना काल से पहले साल 2019 जुलाई की बताई जा रही है जो अब एक बार फिर इंटरनेट पर जबरदस्त तरह वायरल हो रही है.
वीडियो करीब 12 सेकेंड की है जिसमें एक शॉर्ट काले रंग की ड्रेस पहने लड़की अमेजन डिलीवरी ट्रक से बाहर निकल रही है. वहीं उसे एक शख्स उतारने में मदद कर रहा है. हालांकि, अभी तक यह तो नहीं पत चल पाया कि गाड़ी से उतरने वाली लड़की और ड्राइवर कौन हैं लेकिन मामला वायरल होने पर अमेजन की ओर से कंपनी प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि गाड़ी के ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है.
सूअर के बच्चे के लिए लड़े दो गुट, मारपीट के साथ खूब चले लात-घूंसे, फायरिंग
Amazon delivery drivers are different! 😅😂 (via @patrickhook01/TT) pic.twitter.com/sS0kzEw0Ij
— i SEENT it (@iseentit_online) October 25, 2021
अमेजन प्रवक्ता ने कहा कि ड्राइवर ने कंपनी के नियमों के खिलाफ काम किया. अमेजन के नियम अनुसार किसी अजनबी आदमी को डिलीवरी की गाड़ी में बैठाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. खैर जो हुआ हो लेकिन लोग सोशल मीडिया पर जरूर वीडियो को लेकर मजे ले रहे हैं. कई लोगों ने तो ये भी पूछा कि क्या अमेजन प्राइम में ऐसी कोई सर्विस भी दे रहा है. ऐसे ही और भी काफी लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.
अन्य खबरें
यूपी: कस्टडी में अल्ताफ की मौत पर विवाद, पुलिस ने बताई फांसी, पिता बोले- मर्डर
अब ऑफलाइन भी हो सकेगा आधार कार्ड का वेरिफिकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
IBPS PO Recruitment 2021: आईबीपीएस पीओ पदों पर आवेदन की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई
यूपी के युवाओं का कमाल! सेंसर से सब्जी उगाई, घर में बनाया बायोफ्यूल, CM योगी ने ऐसे की मदद