घनी आबादी में तेंदुए का तांडव, दीवारों को फांदकर छत पर पहुंचा, Video हुआ वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 29th Dec 2021, 11:51 AM IST
  • लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया है. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखाई दे रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीएफओ रवि कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ का नहीं लग रहा है. फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है.
घनी आबादी में तेंदुए का तांडव, दीवारों को फांदकर छत पर पहुंचा, Video हुआ वायरल

लखनऊ. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग तेंदुए का आतंक झेल रहे हैं. तेंदुआ इलाकों में खुलेआम घूम रहा है. वन विभाग अधिकारी इस खूंखार तेंदुए को पकड़ने में नाकाम हैं. जिसका नतीजा यह है कि अब तेंदुआ सड़क से लोगों की छतों पर पहुंच गया है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने तेंदुए के खौफ से घरों से निकला भी बंद कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में तेंदुआ देखा गया है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखाई दे रहा है. बीच में तेंदुआ दो दिन से लापता था. वह किसी को नजर नहीं आया. अब फिर तेंदुआ अपने इलाके में लौट गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

 

 

तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीवारों को फांद कर और छतों पर छलांग लगाकर तेंदुआ एक छत से दूसरी छत में पहुंच रहा है. तेंदुए की खौफ से लोगों ने अपने कमरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है लोगों ने घरों के बाहर ताले लगा लिए हैं और कमरे में सब कैद हो गए हैं. कई जगहों पर तो तेंदुए के हमले करने की सूचना भी आई है जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.

तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में लगाया गया पिंजरा

वायरल वीडियो पर डीएफओ रवि कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ का नहीं लग रहा है. फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है. उधर, बीकेटी के कठवारा गांव के पास तेंदुए के निशान पाए जाने की वन विभाग की टीम ने पुष्टि की है. दो टीम क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ कॉबिंग कर तेंदुए की तलाश की जा रही है. जबकि कुछ लोगों ने लखनऊ के राम राम बैंक चौराहे पर भी तेंदुए को देखने की जानकारी दी. वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लाया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अफवाह फैली हुई है. कोई कह रहा है यहां तेंदुआ देखा, कोई कह रहा है वहां तेंदुआ देखा लेकिन पिछले 50 घंटे से ज्यादा वक्त से तेंदुआ देखा नहीं गया है. आखिरी बार 25 दिसंबर की रात को देखा गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें