घनी आबादी में तेंदुए का तांडव, दीवारों को फांदकर छत पर पहुंचा, Video हुआ वायरल
- लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया है. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखाई दे रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीएफओ रवि कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ का नहीं लग रहा है. फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है.

लखनऊ. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग तेंदुए का आतंक झेल रहे हैं. तेंदुआ इलाकों में खुलेआम घूम रहा है. वन विभाग अधिकारी इस खूंखार तेंदुए को पकड़ने में नाकाम हैं. जिसका नतीजा यह है कि अब तेंदुआ सड़क से लोगों की छतों पर पहुंच गया है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने तेंदुए के खौफ से घरों से निकला भी बंद कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में तेंदुआ देखा गया है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखाई दे रहा है. बीच में तेंदुआ दो दिन से लापता था. वह किसी को नजर नहीं आया. अब फिर तेंदुआ अपने इलाके में लौट गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
लखनऊ में एक बार फिर तेंदुए की आहट से लोगों में घबराहट ।
— Dinesh Tripathi इज्ज़त, मोहब्बत, तारीफ और दुआ मा (@DineshT00951639) December 28, 2021
घरों की छत पर घूम रहे तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल ।
लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 14 में घूमता बताया जा रहा है तेंदुआ ।
वायरल वीडियो की पुष्टि के न्यूज़ नहीं करता ।
दिन में घरों की छत पर कूदता दिखा वीडियो में तेंदुआ । pic.twitter.com/4gmdAIZ6Ua
तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीवारों को फांद कर और छतों पर छलांग लगाकर तेंदुआ एक छत से दूसरी छत में पहुंच रहा है. तेंदुए की खौफ से लोगों ने अपने कमरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है लोगों ने घरों के बाहर ताले लगा लिए हैं और कमरे में सब कैद हो गए हैं. कई जगहों पर तो तेंदुए के हमले करने की सूचना भी आई है जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.
तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में लगाया गया पिंजरा
वायरल वीडियो पर डीएफओ रवि कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ का नहीं लग रहा है. फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है. उधर, बीकेटी के कठवारा गांव के पास तेंदुए के निशान पाए जाने की वन विभाग की टीम ने पुष्टि की है. दो टीम क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ कॉबिंग कर तेंदुए की तलाश की जा रही है. जबकि कुछ लोगों ने लखनऊ के राम राम बैंक चौराहे पर भी तेंदुए को देखने की जानकारी दी. वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लाया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अफवाह फैली हुई है. कोई कह रहा है यहां तेंदुआ देखा, कोई कह रहा है वहां तेंदुआ देखा लेकिन पिछले 50 घंटे से ज्यादा वक्त से तेंदुआ देखा नहीं गया है. आखिरी बार 25 दिसंबर की रात को देखा गया था.
अन्य खबरें
UP में जल्द हो सकती चुनाव की घोषणा! 13 सदस्यीय टीम के साथ लखनऊ पहुंचे सुशील चंद्रा
Up Weather Report : मौसम विभाग की चेतावनी यूपी में बढ़ेगी ठंड, बारिश के साथ गिरेंगे ओले