मंत्री स्वाति सिंह ने नायब तहसीलदार को कहा गुंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ. योगी सरकार में राज्य मंत्री का अधिकारी को गुंडा बोलने का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है. इन वीडियो में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह सरोजनी नगर के नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए गुंडा कह रही है.
इस वायरल हुए सोशल मीडिया के वीडियो में स्वाति सिंह कह रही हैं कि..नायब तहसीलदार हो न? नायब तहसीलदार है कि गुंडा है. मुझे ऐसे लोग नहीं चाहिए जो कि न्यूसेंस क्रिएट करें. सभी अधिकारी यहीं बैठे तुम तहसील दिवस में कहां घूम रहो हैं? यह वीडियो शाम को 8.10 पर एक लखनऊ के ट्विटर हेंडल से पोस्ट हुआ था. इसके आते ही यह रीट्वीट होता गया. काफी लोगों का रिप्लाई आने लगा. इसके बाद इसकी जानकारी नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी तक पहुंची. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि मंत्री स्वाति सिंह ने उन्हें लाइसेंसी रखने पर रिवाल्वर आपत्ति की थी.
लखनऊ जिला जेल स्टिंग ऑपरेशन में फंसे फॉर्मासिस्ट और बंदीरक्षक सस्पेंड
नयाब तहसीलदार मनीष ने यह भी कहा कि रिवाल्वर अपनी सुरक्षा के लिए रखनी पड़ती है. रात के समय खनन रोकने की जिम्मेदारी मेरे पास है. इस कारण मैंने दर्जनों गाडियां पकड़ी है. इसलिए काफी दुश्मन भी है. रात के समय जब अपनी टीम के साथ निकलते हैं तो लाइसेंसी रिवाल्वर रख लेते हैं. ताकि अपनी और टीम की सुरक्षा कर सके.
यूपी विधानसभा चुनाव में सुपरवाइजर बनाए गए 16 IAS अफसर चुनाव आयोग ने हटाए
नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने आगे कहा कि ‘ सुबह से लेकर देर रात तक काम करने के बाद भी मुझे गुंडा कहा? मंत्री स्वाति सिंह से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. इससे दुखी हूं’. सरोजनीनगर के सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राज्य मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी खुश नहीं है, इस मामले पर मंत्री स्वाती सिंह से काॅन्टैक्ट करने के काफी कोशिस की गई लेकिन उनका फोन बंद बता रहा. नम्बरों पर मैसेज भेजकर भी जानने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं लगा.
अन्य खबरें
लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सेप्रस 17 अक्टूबर से चलेगी फिर, बुकिंग कल से शुरू
विधायक, सांसदों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के लिए HC की विशेष बेंच का गठन
यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, पूर्वांचल विद्युत निगम का निजीकरण टला