महिलाएं बनी गांव की पहरेदार, छत पर चढ़कर चोरों से कर रही घरों की रखवाली
- थाना मलिहाबाद के रहीमाबाद इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. जिस पर पुलिस द्वारा लगाम न लगा पाने पर ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल लिया. ग्रामीण पूरी रात 10 लोगों की टोलियां बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं और उनका साथ इलाके की महिलाएं भी दे रही हैं. महिलाएं छतों पर पहरेदारी कर रही हैं. इस गश्त से इलाके में अब चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा है. वहीं, इस गश्त में युवाओं के साथ पुलिस बल भी तैनात है.
लखनऊ. रहीमाबाद में लगातार चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरों की घटनाओं से लोग इस कदर परेशान हो गए हैं कि रात भर सभी ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे हैं. पुलिस के साथ पहरा दे रहे ग्रामीम कई शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं. 8 से 10 लोगों के गुट में टोली बनाकर गांव में गश्त करते हैं ताकि चोरों को पकड़ा जा सके.
सड़क पर युवा और छतों पर महिलाएं कर रही पहरेदारी
मलिहाबाद थाने के अंतर्गत रहीमाबाद में चोरों के आंतक से परेशान युवा जहां गांव की गलियों में टोली बनाकर लगातार गश्त कर रहे हैं. वहीं, गांव की महिलाएं भी इसमें उनका साथ दे रही हैं. महिलाएं छतों पर रातभर मुस्तैद देकर रखवाली कर रही हैं. इस गश्त के दौरान टोली के सदस्य किसी भी आहट पर तुरंत फोन के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क करते हैं ताकि यदि चोर हो तो उसे पकड़ा जा सके. वहीं, युवाओं की इस गश्त टोली की वजह से चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगी है.
1 करोड़ युवक-युवतियों को टैबलेट या लैपटॉप देगी योगी सरकार, 3000 करोड़ बजट
गश्त से चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम
एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि इलाके में चोरी की घटना बढ़ने के बाद इलाके के लोगों का यह कदम सराहनीय है. पुलिस के साथ युवाओं की इस टोली और उनकी मुस्तैदी से इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी. उन्होंने इन युवाओं के साथ इलाके में पुलिस बल भी तैनात हैं, जिससे चोरी की घटना में रोक लगने के साथ घटनाओं में लिप्त आरोपी को भी पकड़ा जा सके. इस गश्त से पहले इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिससे इलाके के लोग खासा परेशान थे.
अन्य खबरें
इंटरनेशनल प्लेयर को सीधे DSP की नौकरी, लखनऊ में कुश्ती अकादमी: CM योगी
20 से लखनऊ में रेलवे एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता, शामिल होंगे 250 से अधिक एथलीट
लखनऊ: चबूतरे आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव