Viral Video: नकल में मुन्नाभाई का भी बाप निकला ये शख्स, जुगाड़ देख IPS भी रह गए दंग

Atul Gupta, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 7:54 PM IST
  • नकल के लिए लोग कहां कहां तक दिमाग लगाते हैं इसका एक उदाहरण आज हम आपको दिखाएंगे. आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ये वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित परीक्षा में नकल का हाईटेक जुगाड़ लगाया.
नकल का ऐसा जुगाड़ कि दिमाग चकरा जाए (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: कुछ सालों पहले संजय दत्त की एक फिल्म आई थी. नाम था मुन्ना भाई एमबीबीएस. परीक्षा में डॉ रुस्तम (कुरुष देबू) आईकार्ड पर नकली फोटो लगाकर मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में बैठते हैं और मुन्ना भाई यानी संजय दत्त परीक्षा टॉप कर जाता है. फिर एक और फिल्म आई लगे रहो मुन्ना भाई जिसमें गांधी जी पर क्विज जीतने के लिए सारे प्रोफेसरों को घर पर बिठा लिया जाता है और क्विज शो जीतता है मुन्ना भाई. फिल्म लेखक भी इससे आगे की चीटिंग नहीं सोच पाए लेकिन यूपी पुलिस की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में एक शख्स ने नकल करने का ऐसा तरीका खोज निकाला कि आईपीएस भी सन्न रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जो सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने आया था उसने सिर पर विग लगा रखी थी और विग के बीचों-बीच छिपी थी तार और तार से जुड़ा था माइक्रोफोन. परीक्षा केंद्र पर चेंकिंग के दौरान वो शख्स पकड़ा गया और पुलिस ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया. पुलिस ने मेटल डिटेक्कर की सहायता से इस बंडलबाज को पकड़ा. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स ने बालों पर विग लगा रखी है और उनमें तारों की सहायता से वायरलेस माइक्रो-ईयरफोन लगा रखा था जो इतना छोटा था कि पकड़े जाने के बाद भी उस शख्स के कान से बाहर नहीं निकल रहा था.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने शेयर किया है. रुपिन शर्मा ने वीडियो का कैप्शन लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के एग्जाम में नकल का शानदार जुगाड़. यूपी पुलिस वेल डन'. दरअसल ये शख्स यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने पूरी तैयारी के साथ आया था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इस बंडलबाज को पकड़ लिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें