यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों का विरोध करेगा ये संगठन

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th May 2021, 9:40 PM IST
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भूमाफिया के गुर्गे सक्रिय हो गए हैं. बीडीसी सदस्यों को इन दिनों रुपए का प्रलोभन और धमकी दी जा रही है. इसे लेकर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने इसका विरोध किया है. फिलहाल कोरोना के चलते बीडीसी के चुनाव टल गए हैं.
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भूमाफिया के गुर्गे सक्रिय हो गए हैं. 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए भू माफिया के गुर्गे इन दिनों काफी सक्रिय हैं. इसे लेकर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष में इसका विरोध किया है.

महासंघ के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि बीडीसी के चुनाव में किसी भूमाफिया और आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार की दावेदारी का विरोध किया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अपराधी छवि के दावेदार अपने पक्ष में बीडीसी सदस्यों को करने के लिए रुपए के प्रलोभन के साथ धमकी भी दे रहे हैं.

कोरोना के कारण राजधानी में अगले महीने तक के लिए टला इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल बीडीसी और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया गया है. पहले ये चुनाव 15 से 20 मई के बीच में होने वाले थे. जानकारी के अनुसार अब ये चुनाव 15 जून के बाद होने की उम्मीद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें