VHP की अपील- राम मंदिर को लेकर दुष्प्रचार पर विश्वास ना करें राम भक्त
- राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के मामले में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने रामभक्तों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर विश्वास न करें. जिससे राम मंदिर का निर्माण का काम जल्द पूरा हो.

लखनऊ. राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों पर विश्व विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामभक्तों ने अपील है कि किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर विश्वास न करें. सपा और आप नेताओं का आरोप है कि 2 करोड़ रुपए में खरीदी जा रही भूमि को कुछ ही मिनटों बाद 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया.
भ्रष्टाचार के आरोपों पर चंपत राय ने सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बयान जारी किया. जिसमें बताया गया कि इस जमीन से संबंधित 2011 से 2019 तक कई बार विक्रेताओं से अनुबंध हुआ. जमीन की जो कीमत मांगी गई, उसकी तुलना बाजार रेट से की गई. जिसके बाद आखिर में 1 हजार 423 रुपए प्रति फुट तय हुई जो बाजार मूल्य से बहुत कम है.
समस्त रामभक्तों से निवेदन है कि वे किसी भी दुष्प्रचार में विश्वास ना करें, ताकि श्री रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र निर्विघ्न रूप से पूरा हो। pic.twitter.com/qPKV9xJ7ky
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) June 14, 2021
अयोध्या में कथित जमीन घोटाले की जांच के लिए महिला कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन
इसके बाद तीर्थ क्षेत्र ने कांट्रैक्ट को हस्तांरित और रजिस्टर करवाया. इस बयान में कहा गया है कि तीर्थ क्षेत्र का पहले दिन से ही ये फैसला था कि सभी पेमेंट बैंक से सीधे खाते में किए जाएंगे. भूमि की खरीद के संबंध में उस फैसले का पालन किया गया है. ये भी ध्यान रखा गया है कि सरकार के लगे सभी टैक्स का भुगतान किया जाए.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आरोप लगाने वालों ने पहले तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों से तथ्यों की जानकारी नहीं की. इससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर विश्वास न करें.
खुशखबरी! UP-बिहार से वैष्णो देवी के लिए चलेगी वीकेंड स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल
अन्य खबरें
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट पर घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदी
अयोध्या राम मंदिर में लगेंगे राजस्थान के लाल पत्थर, ऐसे होगी नीलामी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने में पटना आगे