दिल्ली-लखनऊ विस्तारा फ्लाइट से टकराया पक्षी, 148 यात्री सवार, हुई सेफ लैंडिंग

Smart News Team, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 10:16 PM IST
  • दिल्ली से लखनऊ आ रही विस्तारा की फ्लाइट संख्या यूके 641 से पक्षी टकरा गया. इस विमान में 148 यात्री सवार थे. बर्ड हिटिंग के बाद पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई. तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विस्तारा की लखनऊ से दिल्ली फ्लाइट से टकराया पक्षी (फाइल फोटो)

लखनऊ: दिल्ली से आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से मंगलवार को पक्षी टकरा गया. इससे विमान को गंभीर क्षति पहुंची है. दिल्ली से लखनऊ आ रहे विस्तारा के विमान में कुल 148 यात्री सवार थे. इसकी लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई, मगर तकनीकी खराबी दूर करने में घंटों लग गए. बाद में अन्य विमान से यात्रियों को बैठाकर दिल्ली के लिए रात में रवाना किया गया।

लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक दिल्ली से जब विस्तारा की यूके 641 ने उड़ान भरी तो 2600 फुट पर कैप्टन को बर्ड हिट का अंदेशा हुआ. पायलट को ऐसा लगा कि पक्षी विमान के नीचे की तरफ टकराया है. इसके कुछ देर बाद कॉकपिट में चार से पांच मिनट तक कुछ जलने की गंध आई. पायलट को बर्ड हिट की घटना होने पर एटीसी को सूचना देनी होती है। मगर ये घटना दिल्ली से उड़ान भरते हुए हुई, इसलिए पायलट ने लखनऊ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को नहीं बताया. 

ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने बेअसर साबित हो सकती है कोरोना वैक्सीन- डॉ वीके पॉल

इसके बाद विमान दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर लखनऊ में विमान की लैंडिंग हुई. इसके बाद एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर ने जांच शुरू की. शाम 7 बजे इंजीनियर ने कहा कि विमान को ग्राउंड कर दिया गया है. दिल्ली से दूसरा विमान भेजा जा रहा है. रात 8 बजकर 57 मिनट पर दूसरे विमान में यात्रियों को बैठाकर उसको रवाना किया गया।

यात्रियों का हंगामा, 49 ने टिकट कैंसिल कराया

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लखनऊ से दिल्ली फ्लाइट यूके-642 से 166 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। यात्री दोपहर में 2 से ढाई बजे के बीच ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. मगर दिल्ली से आने वाले विमान से पक्षी टकराने के बाद उसे तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया. इसलिए लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट समय पर उड़ान नहीं भर सकी. घंटों तक इंतजार करने के बाद कई यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ की विस्तारा प्रशासन से तीखी नोंकझोंक भी हुई. ज्यादा देर होने के चलते 49 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा दिया.

IPL Lucknow: आईपीएल लखनऊ टीम में केएल राहुल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल फाइनल !

विस्तारा ने कहा तकनीकी खराबी

लखनऊ से दिल्ली 50 मिनट की उड़ान के लिए घंटों इंतजार कर रहे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर विस्तारा को टैग करते हुए नाराजगी जताई. ट्विटर हैंडल @akshathg95 के जवाब में विस्तारा की ओर से कहा कि समस्या के लिए उनको खेद है. यूके 642 तकनीकी कारणों से लेट हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें