वसीम रिजवी की हयाती कब्र को तोड़ा, हर जिले में FIR दर्ज कराएगा यह संगठन

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 4:52 PM IST
  • वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने और माहौल बिगड़ने के आरोप में हर जिले में पसमांदा संगठन की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इतना ही नहीं कर्बला में बनी वसीम रिजवी की हयाती कब्र को भी तोड़ दिया गया है.
वसीम रिजवी के खिलाफ संगठन हर जिले से दर्ज कराएगा एफआईआर. (फोटो क्रेडिट- वसीम रिजवी ट्वीटर).

लखनऊ। कुरान से कुछ आयतों को हटाए जाने की बात करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने और माहौल बिगड़ने के आरोप में हर जिले में पसमांदा संगठन एफआईआर दर्ज कराएगा. पसमांदा मुस्लिम समाज ने वसीम रिजवी के द्वारा दायर की गई याचिका पर कड़ा विरोध जताया है.

समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने विरोध जताते हुए कहा है कि कुरान ए पाक की आयतों को रिमूव करने की अपील दाखिल करना इस्लाम के साथ खुली बगावत है. कुरान की पवित्रता और सत्यता पर शक करने वाले लोगों का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम को बदनाम करने और माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले वसीम के खिलाफ जिले में संगठन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

अंसारी पर बोले CM योगी, कभी सत्ता चलाने वाले गुंडे आज जान की भीख मांग रहे हैं

तालकटोरा में स्थित कर्बला में बनी वसीम रिजवी की हयाती कब्र को तोड़ दिया गया है. कुछ युवकों द्वारा कब्र तोड़े जाने का विरोध करने पर युवकों ने कर्बला के मुतवल्ली फैजी के साथ मारपीट की. विरोध के बदले में पिटाई किए जाने के मामले में मुतवल्ली की शिकायत पर तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि घटना रविवार शाम को हुई है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्यवाई जारी है.

गैंगस्टर विकास दुबे का बहनाई अरेस्ट, कागजों के हेरफेर और फर्जी जानकारी देने का आरोप

ज्ञात हो कि शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. रिजवी ने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली भी बताया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें