वसीम रिजवी ने वीडियो जारी कर मौलानाओं को दी चेतावनी, बोले- हाथ हमारे पास भी है
- वसीम रिजवी ने मंगलवार को वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने मौलानाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हाथ हमारे पास भी है और गिरेबान तुम्हारे पास. कुरान से कुछ आयतों को हटाने के लिए वसीम रिजवी की सुप्रीम कोर्ट में याचिका से मुस्लिम समाज आक्रोशित है.

लखनऊ. कुरान से कुछ आयतों को हटाने के लिए शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को वसीम रिजवी ने वीडियो जारी करते हुए मौलानाओं को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि हाथ हमारे पास भी है और गिरेबान तुम्हारे पास लेकिन हम नहीं चाहते कि माहौल खराब हो.
इससे पहले पसमांदा संगठन ने विरोध जताते हुए ऐलान किया कि संगठन वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में एफआईआर दर्ज कराएगा. पसमांदा समाज के अध्यक्ष अनीर मंसूरी ने कहा कि कुरान-ए-पाक की आयतों को रिमूव करने की अपील दाखिल करना इस्लाम के साथ खुली बगावत है. कुरान की पवित्रता और सत्यता पर शक करने वाले लोगों का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है.
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लखनऊ समेत यूपी के ये 10 शहर शामिल, लिस्ट
वसीम रिजवी की इस टिप्पणी के विरोध में तालकोटरा के कर्बला में बनी उनकी हयात कब्र को तोड़ दिया गया है. शिया और सुन्नी एक साथ रिजवी की याचिका का विरोध कर रहे हैं. बीते रविवार को शिया और सुन्नी के उलेमाओं ने एक साथ मंच साझा किया. एक उलेमा ने कहा कि वसीम मुसलमान नहीं हैं इसलिए उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तानों में दफनाया नहीं जा सकता है.
यूपी पंचायत चुनाव: नई आरक्षण लिस्ट का इंतजार, आगे बढ़ सकते हैं यूपी बोर्ड एग्जाम
आपको बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. उन्होंने कुरान की कुछ आयतों को आतंकवाद का बढ़ावा देने वाला बताया है. वसीम रिजवी ने ये भी दावा किया कि कुरान की कुछ आयतें बाद में शामिल की गई हैं. वसीम रिजवी की टिप्पणी और याचिका से मुस्लिम में समाज में गुस्सा भड़क गया है.
अन्य खबरें
शिया और सुन्नी उलमा ने कहा- वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाय
वसीम रिजवी की हयाती कब्र को तोड़ा, हर जिले में FIR दर्ज कराएगा यह संगठन
वसीम रिजवी की याचिका पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन तेज, बैरिकेंटिंग और पुलिस तैनात
वसीम रिजवी के खिलाफ मेरठ में छात्रों और जमीयत उलमा के पदाधिकरियों ने किया प्रदर्शन