मौसम विभाग की चेतावनी, UP में 10 और 11 मई को आ सकती है आंधी-बारिश
- यूपी की कई जगहों पर 10 मई और 11 मई आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हुई है.

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि 10 और 11 मई को यूपी में 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और साथ में बारिश भी होगी.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी के कई इलाकों में हल्की-हल्की आंधी और बारिश आई है. बताया जा रहा है कि मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवतीय दबाव का परिणाम है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला रहा है.
कोरोना संक्रमित आजम खान और बेटे अब्दुल्ला लखनऊ मेदांता में होंगे भर्ती, जेल से रवाना
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा दो सेंटीमीटर बारिश राबर्ट्रसगंज में रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा वाराणसी, चुर्क, कौशांबी के सिराथू, प्रयागराज और चंदौली के सकलडीहा में 1-1 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई है. इस हल्की-हल्की बारिश की वजह से यूपी के कुछ इलाकों में दिन के तापमान में गर्मी का प्रकोप कम रहा.
UP 69 हजार शिक्षक वैकेंसीः मई में शुरू होगी 5 हजार खाली पदों पर भर्ती, फुल डिटेल्स
वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान में कोई खासा नहीं आया. यूपी के गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर और लखनऊ में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अब मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में आंधी और बारिश एक साथ होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है.
अन्य खबरें
यूपी को पहला आयुष संस्थान मिला, यहां होगा कोरोना संक्रमण का इलाज
यूपी के इन जिलों में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, लखनऊ पहुंची इतनी लाख डोज
यूपी में निकल गया कोरोना की दूसरी वेव का पीक, जानिए क्या है विशेषज्ञों का दावा
यूपी पुलिस SI भर्ती के उम्मीदवारों की उम्र को लेकर जरूरी सूचना, यहां पढ़ें