लखनऊ में तेज आंधी के बाद बारिश, कई इलाकों में जलभराव और बिजली गुल
- लखनऊ में गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव आया. तेज आंधी और तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव और बिजली की सप्लाई कट गई .

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को तेज आंधी-तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंधी की वजह से लखनऊ के कुछ इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. इससे उन जगहों की बिजली गुल हो गई .

झुलसा देने वाली गर्मी के बीच राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. ठाकुरगंज के करीमगंज में तूफान ने भारी भरकम पेड़ गिरा दिया. बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बि खंभा भी नीचे गिर गया है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी

राजधानी लखनऊ में तेज तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. जिस वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. इमामबाड़ा वैक्सीन केन्द्र पर पंडाल की नीचे भर गया. तेज हवा ने पंडाल को भी नीचे गिरा दिया.

तूफान और बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया है लेकिन कुछ इलाकों में लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा. डॉलीगंज समेत कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गया. बारिश की वजह से शहर के इंदिरानगर और गोमतीनगर समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है.
BSP के बागी लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को मायावती ने बसपा से निकाला
अन्य खबरें
लखनऊ में मजिस्ट्रेट की शक्तियां अब पुलिस के पास, अफसरों के कार्यों में बदलाव
लखनऊ: UP पुलिस इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल, पीड़ित से कहा- …अभी दुरुस्त कर दूंगा
लखनऊ: कोरोना के कारण एक परिवार के 8 लोगों ने जान गंवाई, प्रशासन से नहीं मिली मदद
लखनऊ में बकरी चराने गई मासूम भतीजी से चाचा ने किया रेप, गिरफ्तार