कई जिलों में आज बारिश के आसार, वेस्ट UP में दो दिन बाद मिलेगी गर्मी से राहत

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 12:25 PM IST
  • मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार शाम या रात को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं वेस्ट यूपी में दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को आज राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की शाम या रात को मौसम के करवट बदलने से बारिश होने के आसार है. वहीं वेस्ट यूपी के लोगों को दो दिन तक और इस उमस भरी गर्मी को झेलना होगा. वेस्ट यूपी में 48 घंटे बाद बादल मेहरबान होंगे और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक 39.0 रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक 27.5 डिग्री रहा. लखनऊ और आसपास के इलाकों में कई दिनों से छिटपुट बारिश होने के बावजूद चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से आने वाले दो दिन तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है.

योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- UP में दलितों का हो रहा उत्पीड़न

आगरा में शनिवार देर रात को तेज बारिश होने के बाद भी तापमान में कोई कमी नहीं आई. दोपहर के समय लोग गर्मी से बेहाल रहते है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक गर्मी और परेशान करेगी. जिसके बाद शुक्रवार को आंशिक बारिश होने की संभावना है. मेरठ के लोग भी इस भंयकर गर्मी से 48 घंटे बाद ही निजात पा सकेंगे. यहाँ आठ जुलाई से बारिश की शुरुआत होगी. वहीं 9 जुलाई से वेस्ट यूपी में अच्छी और व्यापक बारिश हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें