वेस्ट UP के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आज, मंच पर एक साथ दिखेंगे राकेश और नरेश टिकैत

Nawab Ali, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 12:29 AM IST
  • केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानूनों को लेकर आज यूपी के मुजफ्फरनगर जीईसी में किसान महापंचायत होगी. पहली बार भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत और राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक साथ मंच पर नजर आएंगे. किसान महापंचायत में देशभर के लाखों किसान जुटेंगे.
यूपी के मुजफ्फरनगर में आज होगी किसान महापंचायत.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने किसान महापंचायत बुलाई है. मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी. किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए किसानों ने मुजफ्फरनगर में जुटना शुरू कर दिया है. किसान महापंचायत में देशभर के तीन सौ से ज्यादा संगठन हिस्सा लेने जा रहे हैं. किसान महापंचायत के मंच पर पहली बार भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक साथ मंच पर नजर आएंगे. इस महापंचायत में हरयाणा पंजाब समेत देश के कई राज्यों के किसान हिस्सा लेंगे.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने काफी समय से दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. नरेंद्र मोदी सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को किसान के हक में बता रही है तो किसान संगठन इन कानूनों को किसानों के खिलाफ बता रहे हैं. किसान लंबे समय से तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन की भाग डोर अपने हाथों में ली हुई है. माना जा रहा है की मुजफ्फरनगर में आज होने वाली किसान महापंचायत में देशभर के लाखों किसान हिस्सा लेंगे.

15 साल से प्लानिंग, प्लाटिंग करके फर्जी IPS ने मशहूर ज्वैलर से ठगे 3 करोड़ के जेवर, कैसे ?

मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत के द्वारा किसान संगठन एक बार फिर से आंदोलन को धार देने की कोशिश में जुट गए हैं. इस महापंचायत को लेकर सरकार और विपक्षी पार्टियों की नजरें टिकी हुई है. किसान महापंचायत के मंच पर पहली बार भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक साथ दिखेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रण लिया हुआ है की जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है तब तक वो अपने घर नहीं लौटेंगे. किसान आंदोलन शुरू होने के बाद राकेश टिकैत पहली बार मुजफ्फरनगर महापंचायत में हिस्सा लेने आ रहे हैं लेकिन इस दौरान वो अपने घर नहीं जायेंगे.

UP Elections 2022: बसपा प्रमुख मायावती ने प्री पोल सर्वे बताया हवा-हवाई, कहा- BJP के पक्ष में प्रायोजित

किसान संगठनों का कहना है की आंदोलन किसानों के सम्मान की लड़ाई बनता जा रहा है. और जब तक तीनों कानून रद्द नहीं हो जाते हैं तब किसान आंदोलन करते रहेंगे. नरेश टिकैत का कहना है की किसान महापंचायत आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगी. किसान महापंचायत किसानों के लिए ही नहीं आम आदमी के हितों को लेकर भी की जा रही है.

यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में कांग्रेस जस की तस, प्रियंका का करिश्मा भी सीट नहीं बढ़ा सकेगा

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पुलिस ने किसानों के बड़ी तादाद में जुटने को तैयारियां मुकम्मल कर ली है. किसान महापंचायत को लेकर पुलिस का कहना है की किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. किसानों के आने जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें