यात्रियों को राहत: दिवाली-छठ पूजा को लेकर इन 14 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

Swati Gautam, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 5:41 PM IST
  • पश्चिम रेलवे दुर्गा, दिवाली, छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से छपरा समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में दो-दो एक्स्ट्रा कोच जोड़ने जा रहा है. ये ट्रेनें 27 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न तारीखों में चलेंगी.
दिवाली, छठ पूजा के लिए लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़ेगा रेलवे, पूरी लिस्ट. file photo

लखनऊ. त्योहारों के सीजन में ज्यादातर लोग घर की और सफर करते हैं. जल्द ही दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं जिसके चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बिहार के लिए सफर करने वाले रेल यात्रियों को राहत की खबर दी है. यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रविवार को लखनऊ से छपरा समेत 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. बता दें कि ये ट्रेनें 27 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न तारीखों में चलेंगी.

मालूम हो कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ छपरा समेत 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला लिया है. अब रेल यात्रियों को वेटिंग लिस्ट के चलते ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. छठ पूजा और दीपावली जैसे त्योहारों के समय में यह खबर ट्रेन यात्रियों को काफी राहत देने वाली है. लखनऊ से मुंबई और बिहार की रूटीन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे उनमें लखनऊ-छपरा और लखनऊ-पाटलीपुत्र भी शामिल हैं.

सावधान ! लखनऊ में काम दिलाने का झांसा देकर युवती का बनाया वीडियो, अब कर रहे हैं ब्लैकमेल

अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों की लिस्ट

लखनऊ-छपरा

गोमतीनगर-छपरा कचेहरी

छपरा- मथुरा वाया लखनऊ

छपरा-दुर्ग, मऊ-आनन्द बिहार

गोरखपुर-पुणे

गोरखपुर-यशवंतपुर

गोरखपुर-मुंबई

ऐशबाग-गोरखपुर

लखनऊ-पाटलीपुत्र

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें