कांग्रेस छोड़ जितिन प्रसाद BJP में हुए शामिल, जानें कैसा रहा राजनैतिक सफर

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 3:09 PM IST
  • कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बुधवार को भाजपा जनता पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले वह कोंग्रेस में रहते हुए दो बार राज्य मंत्री और संसद रह चुके है. जानिए कैसा रहा उनका अबतक का राजनितिक सफर.
कांग्रेस छोड़ जितिन प्रसाद BJP में हुए शामिल, जानें कैसा रहा राजनैतिक सफर

लखनऊ. कांग्रेस के बड़े नेताओं में नाम सुमार जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. जितिन प्रसाद ने बीजेपी में पीयूष गोयल की मौजूदगी में शामिल हुए हैं. इतने बड़े नेता का पार्टी छोड़कर चले जाने से कांग्रेस के खेमे में हलचल मच गई हैं. वहीं बात करे जितिन प्रसाद के बारे में तो यह केंद्र सरकार में दो बार केंद्र राज्यमंत्री रह चुके हैं. साथ ही यह दो बाद सांसद भी रह चुके हैं. 

दो बार राज्यमन्त्री रहते हुए इन्हें परिवहन, पेट्रोलियम, और मानव संसाधन विभाग को संभाल चुके हैं. साथ ही यह 2008 में यूपीए की सरकार में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री रह चुके हैं. इतना ही नहीं यह राजीव गांधी और पी. वी. नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं. वहीं इनके पिता 2000 में सोनिया गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े थे. जितेन्द्र प्रसाद खुद शाहजहांपुर से 4 बार विधायक रह चुके हैं. जो यूपी के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रख चुके हैं.

UP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल

जानकारी के अनुसार जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव में दो बार जीतकर सांसद रह चुके हैं. उन्होंने ये दोनों चुनाव अलग अलग जगह से लड़कर जीत था. पहली बार वह 2004 में शाहजहांपुर पुर से तो दूसरी बार वह 2009 में धौरहरा से लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद बने थे. लेकिन धौरहरा से ही 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव हारे हैं. साथ ही वह 2017 में विधानसभा के चुनाव में शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें