लखनऊ: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को महिला ने किया किडनैप, गिरफ्तार
- लखनऊ में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को एक महिला ने अगवा कर लिया. पुलिस ने अगवा बच्चे के कुछ ही घण्टें में गिरफ्तार कर लिया है.
_1605456667127_1605456674813.jpg)
लखनऊ: राजधानी में एक बच्चों को अगवा करने का मामला सामने आया हैं. लखनऊ के आशियाना के किला मोहम्मदी मोहल्ले में घर के बाहर खेल रहे था. तभी एक महिला ने बच्चे को अगवा कर लिया. महिला का नाम सोनम रावत बताया जा रहा हैं. अगवा बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात ने मोहल्लें के लोगों में भय का माहौल बन गया हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा हैं कि इस वारदात में महिला के साथ कोई और तो शामिल नहीं था.
इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी के मुताबिक किला मोहम्मदी निवासी पवन कुमार एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है. पवन का 6 बर्षीय बेटा प्रिंस मोहल्ले में घर के बाहर गया था. सुबह का समय था तो परिजनों ने उसें घर के बाहर ही खेलने की परमिशन दे दी. कुछ घण्टों बाद परिजनों के प्रिंस को खोजना शुरु किया. परन्तु प्रिंस नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद प्रिंस का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
बद्रीनाथ में 11 करोड़ में बनेगा यूपी पर्यटन आवास गृह, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगवा हुए बच्चे की खबर आग की तरह फैल गयी. आनन-फानन में वरिष्ट पुलिस अधिकारियों तेजी दिखाई. साथ ही पुलिस ने सभी जगह नाकाबंदी कर दी और जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरु कर दिया. इस वारदात के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेजी दिखाई और आरोपी महिला को कुछ ही घण्टों में लखनऊ विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. महिला के गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जान में जान आयी. बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं.
लखनऊ: भीम राजभर BSP के नए प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी में साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश और शिवपाल यादव, दिया ये संकेत
अन्य खबरें
प्रशासन हुआ फेल, एनजीटी के निर्देश के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी
बद्रीनाथ में 11 करोड़ में बनेगा यूपी पर्यटन आवास गृह, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
पराली जलाने पर पटवारी की धमकी से डर गया गरीब किसान, कार्रवाई के खौफ से मौत
लखनऊ: भीम राजभर BSP के नए प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी