लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़छाड़ व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
- एटीएस की महिला सिपाही मॉल से खरीदारी करके निकल रही थी इसी दौरान युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर युवकों ने महिला को कई थप्पड़ जड़े और सड़क पर पटक दिया. युवकों का हौसला इतना बुलंद था कि उसके बाद भी छेड़छाड़ करते रहे.

लखनऊ: लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित फीनिक्स मॉल के बाहर बुधवार रात हुई घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. मामला एटीएस की महिला सिपाही से जुड़ा है जो मॉल से खरीदारी करके निकल रही थी इसी दौरान युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर युवकों ने महिला को कई थप्पड़ जड़े और सड़क पर पटक दिया. युवकों का हौसला इतना बुलंद था कि उसके बाद भी छेड़छाड़ करते रहे.
हरकतों को बढ़ता देख पास खड़े कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और मदद के लिए आगे आए. जिस पर युवक धमकी देते हुए भाग निकले. छेड़खानी और मारपीट के दौरान महिला की आंख पर चोट लगी है. राहगीरों की मदद से महिला सिपाही को पास के थाने में पहुंचाया गया. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरोना का लोगों पर पड़ा नकरात्मक असर, 5 फीसदी सक्रमितों को आया आत्महत्या का खयाल
बता दें कि बुधवार रात एटीएस में तैनात महिला सिपाही फीनिक्स मॉल से खरीदारी करके लौट रही थी. तभी दो स्कूटी सवार युवक पास आकर रुके और छेड़खानी व अश्लील टिप्पणी शुरू कर दी. जिसको वो नजरअंदाज करके फोन पर बात करती रही. जिसके बाद बदमीजी बढ़ने पर उन्होंने विरोध किया तो युवक मारपीट पर अमादा हो गए.
पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुँचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहां मौजूद लोगों ने स्कूटी का नंबर नोट कर लिया था. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुँच गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सरोजनीनगर के गौरी बाजार का रहने वाला विशाल लोधी है और दूसरा सम्भरखेड़ा का रहने वाला कैलाश वर्मा है. साथ ही बताया कैलाश रेलवे में नौकरी करता है विशाल उसका साला है. कैलाश के निलंबन के संबंध में पत्र विभाग को भेजा जाएगा.
अन्य खबरें
प्रियंका गांधी का 10 सितंबर से तीन दिवसीय लखनऊ दौरा, कई अहम बैठकों में होंगी शामिल