महिला अपराध फिर बढ़ा! हर दिन मिल रही लड़कियों की लाशें, पुलिस के हाथ सबूत नहीं
- लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से लगातार लड़कियों की लाशें मिल रही हैं. पारा में 29 अप्रैल को 25 साल की युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी से सबूत निकाल रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें सुराग भी मिले हैं.

लखनऊ. यूपी में लड़कियों की लाश पर लाश मिल रही है. पिछले कुछ समय में लगातर लड़कियों के शव मिले हैं. ऐसे में मामले की शिनाख्त नहीं होने के कारण हत्यारे गलत कामों को करने में जुटे हैं. पुलिस का कहना है कि शिनाख्त की जा रही है. हाल ही में लखनऊ के पारा और चिनहट इलाके में युवतियों के शव मिले. वहीं उनके शवों की शिनाख्त नहीं होने के कराण उनकी हत्या का राज भी दफन नहीं हो जाए. पुलिस को इन हत्याओं का कोई सुराग भी हाथ नहीं लगा है.
पारा के जोगीपुरम इलाके में 25 साल की लड़की की हत्या करके उसके नग्न शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया था. उसके शव के पास से एक खून से सनी ईंट मिली थी. वहीं पास में उसके कपड़े भी थे. पारा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार का दावा है कि उन्हें घटनास्थल समेत आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग हाथ लगे हैं. साथ ही इंस्पेक्टर का कहना है कि शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की गई है.
शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार
इसी के साथ चिनहट के चक मल्हौर इलाके में कब्रिस्तान के पास 29 अप्रैल की शाम एक बोरे में 27 साल की युवती के शव को फेंक दिया गया था. पुलिस इस मामले में भी कुछ नहीं ढूंढ पाई है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें उन्हें कुछ संदिग्ध गाड़ियां दिखी थी जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
इन्हीं की तरह 20 अप्रैल को चिनहट के जुग्गौर गांव के पास इंदिरा नहर में रेगुलेटर में दो युवतियों के शव फंसे मिले थे. दोनो के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया था लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ. दोनों युवतियों का विसरा जांच के लिए रखकर उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया.
लखनऊ: गैर बिरादरी के लड़के से थाने में रचाई शादी, पुलिसवाले बने घराती-बराती
अन्य खबरें
शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार
Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 6 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 6 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल