विधानसभा के बाहर झुलसी महिला की मौत, उकसाने के आरोप में कांग्रेस नेता अरेस्ट
- लखनऊ में विधान भवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत हो गई. उकसाने के आरोप में कांग्रेस के नेता को अरेस्ट किया गया.
लखनऊ. लखनऊ में विधानभवन के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की सिविल अस्पताल में बुधवार को देर रात मौत हो गई. सिविल अस्पताल से पता चला कि महिला का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका था. महिला ने महाराजगंज पुलिस पर उसकी मदद ना करने का आरोप लगाया था.
महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में कांग्रेस के अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन आलोक कुमार के खिलाफ मंगलवार देर रात हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बुधवार दोपहर आलोक से गोमती नगर में शाम 6 बजे महाराजगंज पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में पीड़िता को उकसाने की बात आलोक ने मान ली है साथ ही यह भी बताया कि वह अपने पति के घर हंगामा करने भी उसी के कहने पर गई थी. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था.
पति ने पहले मुस्लिम बनाया फिर भाग गया सऊदी, पत्नी ने विधानसभा के सामने लगा ली आग
महाराजगंज पुलिस स्टेशन में झारखंड की अंजना तिवारी (बाद में आयशा) ने उसके दूसरे पति आसिफ के घरवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस से मदद ना मिलने पर उसने विधानसभा के आगे खुद को आग लगा ली. घटना मंगलवार की है. सिविल अस्पताल में भर्ती के बाद हालत गंभीर होने के कारण बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पुलिस ने आलोक की गिरफ्तारी दिखाई. इसके बाद भी पुलिस ने गिरफ्तारी को संदेह बनाए रखा और गोलमोल जवाब देते रहे.
लखनऊ: विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की अस्पताल में मौत
हजरतगंज कोतवाली में गिरफ्तार आलोक कुमार के समर्थन में थाने के बाहर कांग्रेसी और समर्थकों ने भीड़ लगा रखी है. इसी बीच समर्थकों को पूछताछ का नाम लेकर आलोक को दूसरे थाने में भेज दिया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू का सोशल मीडिया पर कहना है कि आलोक को इस तरह से पकड़ना निंदनीय है. दलितों का दमन हो रहा है. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सरकार साजिश कर रही है.
अन्य खबरें
CM योगी ने सिनेमा घरों को दी बड़ी राहत, लाइसेंसिंग फीस में मिली छूट
रेप के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अंतरिम जमानत पर फैसला आज
UP शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में अभ्यार्थियों की उमड़ी भीड़, भूले सोशल डिस्टेंसिंग
CM योगी का बड़ा फैसला, अब पेंशनर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र