पूरी दुनिया में हो रही इस गेम की तारीफ, क्या आपने खेला है Wordle, जानें तरीका
- Wordle एक मजेदार ऑनलाइन गेम है, जिसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है. इसे खलने के लिए आपको 6 चांस में छिपे हुए 5 शब्द के अनुमान लगाने होते हैं. इसे दिन में सिर्फ एक बार ही खेला जा सकता है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आइये जानते हैं वर्डले गेम की पूरी प्रकिया.

वर्डले गेम ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. इस गेम को ब्रुकलिन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोश वार्डले ने डेवलप किया. खास बात यह है कि इस गेम को खेलने के लिए आपको कोई गूगल से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती ना ही कोई साइन अप करना होता है. वर्डले सिर्फ एक वेबसाइट के माध्यम से खेला जा सकता है. इस गेम को खेलने के लिए एक आसान से टास्क को पूरा करना होता है.
इसमें 6 चांस दिए जाते हैं, जिसमें आपको 5 अक्षर वाले एक शब्द का अनुमान लगाना होता है. खेल बिल्कुल आसान है. ये गेम तब और दिलचस्प बन जाता है जब इसके नियम के अनुसार एक व्यक्ति दिन में सिर्फ एक बार ही इस गेम को खेल सकता है. कोरोना के समय जब लोग घरों में रहने पर मजबूर हैं और आउटडोर गेम पर प्रतिबंध लग गया है तो ऐसे में इस तरह गेम लोगों को आकर्षित करते हैं. आइये जानते हैं वर्डले से जुडी जरूरी बाते और इस खेल के नियम.
इत्र के बाद पान मसाला पर DGGI की नजर, शिखर ग्रुप से जुड़े अनिल अग्रवाल और पवन मित्तल पर रेड
वर्डले खेलने का तरीका-
Wordle को आप जैसे-जैसे खेलते जाएंगे ये और भी दिलचस्प होता जाएगा. आप इसके वेबसाइट पर जाएँ, यहां आपको 6 मौके मिलते हैं जिसमें छिपे हुए 5 अक्षर वाले शब्द का अनुमान लगाना होता है. जैसे जैसे आप प्रयास करते जाएंगे गेम आपको बताता है कि आप कितने करीब आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने एक छिपे हुए शब्दों में एक सही अक्षर को चुन लिया है तो यह उस अक्षर को हरे रंग के ब्लॉक में दिखाएं. अगर आप उसे सही तरीके से नहीं रखते हैं, तो यह एक पीले रंग के ब्लॉक में दिखाने लगेगा. ठीक इसी तरह अगर आप 6 प्रयासों में भी सही अक्षर का अनुमान नहीं लगाते तो इसे एक ग्रे बॉक्स यह दिखेगा.
पहली बार कब खेला गया वर्डले-
सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोश वार्डले ने 2013 में पहली बार इस गेम का एक प्रोटोटाइप तैयार किया था. लेकिन उनके दोस्त इस गेम से प्रभावित नहीं हुए, इसलिए जोश ने अपने कॉन्सेप्ट को पूरा नहीं किया. इसके बाद साल 2020 में जोश और उनकी पार्टनर ने वर्डले ने गेम को खेलना शुरू किया. न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जोश वार्डले ने कहा कि, यह गेम लोगों को दिन में सिर्फ तीन मिनट इसके साथ बिताने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Casting Couch: फिल्मों में काम के बदले शारीरिक संबंध बनाना चाहता था डायरेक्टर, अरेस्ट
अन्य खबरें
UP विधानसभा चुनाव टिकट पाने की होड़! नेताओं के बेटे- बहू और रिश्तेदार हैं लाइन में
चुनाव आयोग की पहल : कोरोना संक्रमित घर बैठे कर सकेंगे मतदान, जानें कैसे
हत्या के आरोप में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत छह लोग गिरफ्तार