नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर,'बीसी सखी' घर पर ही मुहैया कराएगी सुविधा

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 8:41 AM IST
  • मनरेगा मजदूर, पेंशनर्स और ग्रामीणों को अपने बैंक से पैसा निकालने और जमा करने में अब बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे. बैंक सखियां गांव में ही इनका पैसा निकाल कर दे देगी. इससे ग्रामीणों का बैंक जाने में होने वाला खर्च और समय बचेगा.
मनरेगा मजदूर, पेंशनर्स और ग्रामीणों को बीसी सखी घर पर ही मुहैया कराएगी सुविधा. फोटो साभार- सोशल मीडिया

लखनऊ: बुजुर्गों, पेंशनरों और मनरेगा मजदूरों को अब अपने पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. गांव की बीसी सखी (बिजनेस कॉरस्पांडेंट सखी) ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराएगी. बीसी सखी की मदद से ग्रामीण अपना पैसा बैंको में जमा भी करा सकेंगे और निकाल भी सकेंगे. इस व्यवस्था के तहत बैंक से जमा-निकासी की रसीद भी मिलेगी. इस सुविधा से ग्रामीणों का बैंक जाने में होने वाला खर्च और समय भी बचेगा.

आजीविका मिशन के तहत दी गई बीसी सखी ट्रेनिंग-ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ मिले इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन सखियों को ट्रेनिंग दी गई. राजधानी की 82 पंचायतों में इन सखियों की नियुक्ति की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा सखियों का पार्टनर बैंक है. सभी लेनदेन इसी बैंक से होगा. इस काम के लिए बैंक की तरफ से सखियों को एक टैबलेट और माइक्रो एटीएम (स्वैप मशीन) भी दिया गया है. साथ ही आधार आधारित (बॉयोमिट्रिक) निकासी के लिए थम्ब स्कैनर भी मुहैया कराया गया है.

इलाहाबाद HC से आजम खान को राहत, नहीं तोड़ा जाएगा जौहर यूनिवर्सिटी का गेट

काम के लिए बैंक सखियों को मिलेंगे चार हजार-बैंक सखियों को छह महीने तक चार हजार रुपए दी जाएगी. इसके अलावा बैंक खाता खुलवाने पर उन्हें अलग से कमीशन भी मिलेगा. उपायुक्त सुखराज बन्धु के मुताबिक 494 पंचायतों में से 305 सखियों को चुना गया. कोरोना महामारी के कारण इनमें से 82 सखियां अपनी ट्रेनिंग पूरी कर काम शुरू कर रही हैं.

बैंक सखियों का खोला गया ओडी अकाउंट- लेनदेन के लिए बैंक ने सखियों का ओडी (ओवर ड्राफ्ट) अकाउंट खोला है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अम्बेश सिंह ने बताया कि सखियों का 43,810 से ओडी खाता खोला गया है.

रक्षाबंधन पर बहनों को रेलवे का तोहफा, लखनऊ-दिल्ली समेत इन रूटों पर ट्रेन किराए में मिलेगी छूट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें